Toll Tax Rules: अब बिना टैक्स दिए ही पार करे टोल प्लाजा! जानिए नियम
टोल टैक्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे। किसी भी हाईवे पर गुजरने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों को जो टैक्स देना पड़ता से टोल टैक्स कहते हैं, लेकिन टोल टैक्स ड्राइवरों को काफी भारी पड़ जाता है। ऐसे में लोगों पर अधिक भार ना पड़े और अधिक दिक्कत ना हो इसलिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर अलग-अलग नियम बनाते रहता है जिससे आपको टोल टैक्स देने में ज्यादा परेशानी ना हो।
Tue, 14 Mar 2023
|

टोल टैक्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे। किसी भी हाईवे पर गुजरने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों को जो टैक्स देना पड़ता से टोल टैक्स कहते हैं, लेकिन टोल टैक्स ड्राइवरों को काफी भारी पड़ जाता है। ऐसे में लोगों पर अधिक भार ना पड़े और अधिक दिक्कत ना हो इसलिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर अलग-अलग नियम बनाते रहता है जिससे आपको टोल टैक्स देने में ज्यादा परेशानी ना हो।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि सरकार ने एक नया नियम निकाला है। बता दे कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस नियम के अंतर्गत Fashtag को कंपलसरी कर दिया गया है। कहा गया है कि सभी गाड़ियों पर फास्टैग अनिवार्य है।बता दे कि सरकार के फैसले अनिवार्य करने के पीछे यह वजह है कि अब सभी गाड़ियों को टोल टैक्स के लिए खड़ा नहीं होना पड़ेगा। साथ ही इससे सरकार के कोष में पैसे भी ज्यादा आएंगे क्योंकि सभी लोग अपने वाहनों के लिए इसे खरीदेंगे जिसके कारण सरकार को मुनाफा भी होगा।
इस प्रकार लोग सरकार से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार को नए नए राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे का निर्माण करना चाहिए क्योंकि उनका मानना है कि इस तरह के राजमार्गों को टोल रोड में नहीं बदलना चाहिए। इससे उन्हें परेशानी होती है। साथ ही अब सभी लोगो को टोल टैक्स के अलावा फास्टैग भी देना पड़ रहा है जो कि उन पर और ज्यादा हावी हो रहा है और उन्हें परेशानी हो रही है।
बता दें कि सरकार ने टोल प्लाजा पर लगने वाली वाहनों की कतार और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फैसला लिया है जो कि भले ही उनके लिए सही है लेकिन लोगों को इससे परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें और पैसे देने पड़ रहे हैं। साथ ही क्या जानते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग पर यात्रा करने वाले सभी लोगों को टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा देर का इंतजार ना करने का आदेश दे रखा है।इतना ही नहीं सकता नहीं। आदेश दिया है कि टोल प्लाजा पर 100 मीटर तक की लाइन नहीं लगनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो वह वाहनों को बिना रोके जाने देंगे।