वरमाला के दौरान दुल्हे पर भड़क उठी दुल्हन, देखकर सभी लोग रह गए हल्के बक्के

विवाह एक बहुत बड़ा निर्णय होता है. विवाह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हमें उम्र भर निभाना होता है. इसलिए बोलते हैं कि विवाह का निर्णय बहुत सोच समझकर लेना चाहिए, क्योंकि ये एक जन्म नहीं बल्कि जन्मों जनम का रिश्ता होता है., शादी के कई मजेदार वायरल वीडियो जो आप लोगों ने देखे होंगे,लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे अलग वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में दुल्हन अपने पति को देखकर भड़क जाती है ,इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिसकी कल्पना भी नहीं आप कर सकते.
पर इस वीडियो में आप देख सकते हैं दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे को देख कर नाराज हो गई और शादी करने से साफ मना कर दिया.दूल्हे की ज्यादा आयु देखकर दुल्हन को गुस्सा आ गया. जब किस शादी शुदा दुल्हन से पूछा जाय कि क्या हुआ तो वह बताती है, ' ऐसा क्या नहीं हुआ वो पूछो'. फिर एक लड़के की पीछे से आवाज आती है और कहता है लड़क सरकारी नौकरी वाला है जिस पर दुल्हन कहती है, फिर दुल्हन बोलती है'नौकरी लेकर हम चाटेंगे क्या. इस बुड्ढे के मुंह में ना दांत है ना पेट में आज होगी, बताओ न इसके दीया में तेल होगा. हमको क्या सुख मिलेगा. कुछ नहीं मिलेगा. हम नहीं करेंगे इससे शादी'.
बेज्जती होने वाली बात पर दुल्हन बोलती है की इस बुड्ढे से हम शादी कर लेंगे तो क्या आप लोगों की नाक ऊंची हो जाएगी. जब दादा के उम्र के ही लड़के से शादी कराने दूसरे परदादा से क्यों नहीं करा दी उन्हीं से शादी कर लेते. बेहद ही धूमधाम से विवाह कर दो किंतु ये नहीं पता मुझे की अभी मेरी पूरी जिंदगी बची हुई है. दो चार वर्ष के बाद मर जाएगा तो क्या दूसरा कहा पति ढूंढते फिरेंगे'. इसके पश्चात लड़की शादी करने से साफ मना कर देती है.