Keeway V302C Features or Price: अगर आप भी अच्छी और बेहतरीन बाइक खरीदने के मूड में है तो इन दोनों मार्केट में एक भाई जमकर धमाका मचा रही है भारतीय बाजार में आ चुकी है धांसू भाई आपको एक ही झलक में दीवाना बना लेने वाली है. इसमें आपको दमदार इंजन के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं इस बाइक का नाम Keeway V302C हैं। इस बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं और आज हम आपको Keeway V302C की फुल डिटेल देने वाले हैं इस आर्टिकल में..
Keeway V302C Engine
Keeway V302C में मैं आपको दमदार परफॉर्मेंस वाला 298cc का पावरफुल इंजन मिल जाता है जो की 8500 RPM जनरेट करता है। वही 26.5Nm के टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको कई सारे प्रीमियम और बढ़िया फीचर्स मिलने जा रहे हैं। जैसे कि मोबाइल चार्जिंग और भी कई सारे एसेंशियल और बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।
अधिक डिटेल में जाए तो इसमें आपको 300mm का डिस्क ब्रेक और 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। वही एबीएस सपोर्ट आपको मिल जाता है, जो कि अचानक ब्रेक लगाने में काफी ज्यादा मदद करता है।
Keeway V302C Features
Keeway V302C में आपको एलइडी लाइटिंग राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सपोर्ट जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर टेकोमीटर ऑडोमीटर जैसे नई बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है।
Keeway V302C Price
बाइक अगर कीमत की बात की जाए तो यह बाइक भारतीय मार्केट में 3 लाख 89 हजार रुपए एक्स शोरूम है l। वही आपको बता दे कि इस भाई के तीन वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है l इसका सबसे बेहतरीन टॉप और बेहतरीन वेरिएंट आपको 4 लाख 9 हजार में मिलता है।