Current Date
Madhya Pradesh

रेलवे से बडी खबर; रीवा-भोपाल एक्सप्रेस सहित कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनो का बदला मार्ग, कई ट्रेन रद्द, देखिये सूची

Published: October 3, 2024

जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में पमरे के जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड में कछपुरा रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:

  • कछपुरा स्टेशन पर प्री-एनआई/एनआई कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियाँ प्रभावित

पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :-

1) दिनांक 05 से 08 अक्टूबर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
2) दिनांक 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक नैनपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेन्जर ट्रेन रद्द रहेगी।
3) दिनांक 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
4) दिनांक 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक नैनपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेन्जर ट्रेन रद्द रहेगी।
5) दिनांक 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी ट्रेन रद्द रहेगी।
6) दिनांक 06 से 09 अक्टूबर 2024 तक अधारताल से रवाना होने वाली गाडी संख्या22188 अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन रद्द रहेगी।

  • मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ:-
    1) गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
    2) गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 05 एवं 07 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
    3) गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 06, 08 एवं 09 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
    4) गाड़ी संख्या 11463 वैरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 06 एवं 08 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
    5) गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 05 से 08 अक्टूबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
    6) गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 05 एवं 08 अक्टूबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Related Story
Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
September 4, 2025 Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
September 4, 2025 MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
September 2, 2025 पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
September 2, 2025 MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
August 23, 2025 Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
August 15, 2025 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
August 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?