Current Date
Kumbh Prayagraj 2025National

महाकुम्भ 2025: संगम की रेती पर आस्था,परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम महाकुंभ आज से

Published: January 12, 2025

शाहिद नकवी / प्रयागराज। महाकुंभ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह आस्था, परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम है। श्रद्धालुओं के लिए यह एक पवित्र एहसास है। जिसका इंतजार सभी श्रद्धालुओं को बेसब्री से रहता है। इस साल 13 जनवरी से लगने जा रहा महाकुंभ का मेला कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। इस बार 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ लग रहा है। सरल शब्दों में समझें तो 12 साल लगातार 12 वर्षों के तक लगने के बाद पूर्ण महाकुंभ लगता है। जो 144 साल बाद आता है।

कुंभ मेला बहुसंख्यक हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है. ऐसी मान्यता है कि कुंभ में संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष मिलता है। महाकुंभ को केवल प्रयागराज में ही आयोजित में किया जाता है.प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का पवित्र संगम होने के कारण इसका अलग धार्मिक महत्व है।

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फ़रवरी के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। कुंभ मेले के पीछे हिंदू धर्म की पौराणिक कहानी है। इसके मुताबिक़ समुद्र मंथन के दौरान जब राक्षसों और देवताओं के बीच अमृत को लेकर संघर्ष हुआ था।इस संघर्ष के दौरान अमृत की कुछ बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार,नासिक और उज्जैन में गिरी थीं। यही कारण है कि कुंभ का आयोजन सिर्फ़ इन चार स्थानों पर किया जाता है।महाकुंभ का इतिहास वर्षों पुराना है। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का महत्व अधिक माना गया है।

दरअसल, यहां तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। जिस वजह से यह स्थान अन्य जगहों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। बता दें सरस्वती नदी लुप्त हो चुकी हैं लेकिन, वह धरती का धरातल में आज भी बहती हैं। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इन तीन नदियों के संगम में शाही स्नान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए प्रयागराज में इसका महत्व अधिक माना जाता है।

इस साल के पहले साल 2019 में अर्धकुंभ और साल 2013 में पूर्णकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया गया था। पौराणिक मान्यता यह भी है कि अमृत से भरे कलश को स्वर्ग पहुंचने में 12 दिन लगे थे और देवताओं का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है, यही वजह है कि पूर्ण कुंभ को हर 12 साल में आयोजित किया जाता है।

संगम की रेती पर अब तम्बुओं की नगरी आबाद हो चुकी है। कल्पवास के लिए कल्पवासी मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं।बारिशों वाली गंगा सिमट चुकी है। किनारे पर पूरे नगर की बसाहट हो चुकी है। 600 किमी लंबी चकर्डप्लेट की सड़कें हैं। इस छोर को उस छोर से मिलाने वाले 30 पैंटून पुल हैं। इस बार रेती पर 4,000 हेक्टेयर में महाकुंभ नगर बसाया गया है। आसरा देने लाखों तंबू मजबूती से खड़े हैं। 13 किमी इलाके के 25 सेक्टर में एआई ऑपरेटेड खंभे और चैट बोट्स के जरिये एक महीने के लिए मानो समुद्र मंथन वाला सतयुग तीर्थराज के डिजिटल युग में उतर आया है।

पेशवाई का स्वागत भी बेटी की बरात जैसा हो रहा है।पेशवाई पहुंचती है तो उसमें मौजूद बैंडवाले इन साधुओं के ठीक सामने रुक जाते हैं। शिविर में पहले स्नान की तैयारियां चल रही हैं। रथ तैयार किए जा रहे हैं। बैंड बाजे की बुकिंग हो रही है। अखाड़े के बीचों बीच कई किमी दूर से नजर आनेवाला लाल-भगवा धर्म ध्वजा लहरा रहा है।

पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को है इस दिन से ही महाकुंभ का भी आगाज हो रहा है। पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। लेकिन, पौष मास में आने वाली पूर्णिमा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। साथ ही इस दिन से महाकुंभ का आरंभ भी हो रहा है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन दान पुण्य और योग ध्यान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। साथ ही जरुरमंदों को दान पुण्य करना चाहिए। वैसे तो पूर्णिमा के दिन किसी भी समय आप स्नान कर सकते हैं क्योंकि, पूर्णिमा का दिन वैसे ही पवित्र दिन माना जाता है। लेकिन, इसके बाद भी लाभ चौघड़िया सहित कई शुभ मुहूर्त में आप स्नान दान कर सकते हैं।

Related Story
भक्ति, मित्रता और वैराग्य का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
November 3, 2025 भक्ति, मित्रता और वैराग्य का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
प्रेम, समर्पण और विजय का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण की दिव्यता का वर्णन
November 1, 2025 प्रेम, समर्पण और विजय का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण की दिव्यता का वर्णन
Bank Holiday November 2025: आज बैंक खुले हैं या बंद; 1 नवंबर को इन राज्यों में है क्षेत्रीय अवकाश
November 1, 2025 Bank Holiday November 2025: आज बैंक खुले हैं या बंद; 1 नवंबर को इन राज्यों में है क्षेत्रीय अवकाश
Bihar assembly election: वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें और वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?
November 1, 2025 Bihar assembly election: वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें और वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?
रीवा की ऐतिहासिक उपलब्धि: सैनिक स्कूल खेल महाकुंभ का समापन; थल सेना अध्यक्ष और नौसेना प्रमुख का भावुक मिलन
November 1, 2025 रीवा की ऐतिहासिक उपलब्धि: सैनिक स्कूल खेल महाकुंभ का समापन; थल सेना अध्यक्ष और नौसेना प्रमुख का भावुक मिलन
दिल्ली-NCR में बादल, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड; यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश का अलर्ट!
November 1, 2025 दिल्ली-NCR में बादल, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड; यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश का अलर्ट!
ऐतिहासिक जीत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
October 31, 2025 ऐतिहासिक जीत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
Baahubali The Epic: ‘बाहुबली द एपिक’ के बाद प्रभास ला रहे ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’, राजामौली ने दिया बड़ा अपडेट
October 31, 2025 Baahubali The Epic: ‘बाहुबली द एपिक’ के बाद प्रभास ला रहे ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’, राजामौली ने दिया बड़ा अपडेट
लेंसकार्ट IPO Day 1 Live: सब्सक्रिप्शन 20% पार, लिस्टिंग पर 17% मुनाफे का संकेत
October 31, 2025 लेंसकार्ट IPO Day 1 Live: सब्सक्रिप्शन 20% पार, लिस्टिंग पर 17% मुनाफे का संकेत
MP: कागजों में ग्रामीण विकास; 62 सरपंचों ने डकारी 1.37 करोड़ से ज्यादा की राशि, वसूली का फरमान जारी
October 31, 2025 MP: कागजों में ग्रामीण विकास; 62 सरपंचों ने डकारी 1.37 करोड़ से ज्यादा की राशि, वसूली का फरमान जारी

Leave a Comment