IAS Uma Harathi Biography: भारत की सबसे कठिन सिविल सेवा की परीक्षा को भारत के कई छात्र पास करना चाहते है लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते है। हर साल करोड़ों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते है और महज कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते है।
आज हम इसी परीक्षा से जुडी एक संघर्ष की कहानी बताने वाले है, यहाँ कहानी उमा हरथी की है। जिन्होंने उम्मीद नहीं खोई और कई बार परीक्षाओं में असफल होने के बाद वह आईएएस अधिकारी बन गईं।
उमा हरथी ने आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है। वो तेलंगाना के नलगोंडा जिले की रहने वाली हैं। खास बात है की उन्होंने 5 प्रयासों के बाद भी कठिन यूपीएससी परीक्षा में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए।
आपको बता दे की साल 2022 में अखिल भारतीय रैंक 3 (एआईआर) के साथ परीक्षा को उन्होंने उत्तीर्ण किया है।