Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

MP में महिला से बर्बरता; प्राइवेट पार्ट में डाला दिया छड़, ट्रेक्टर भी चढ़ाया

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा। सीधी में मानवता को शर्मशार करने वाले पेशाब कांड के बाद अब महिला के साथ बर्बरता का मामले सामने आया है। जहां खेत जोतने से रोकने पर महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की छड़ डाल दी है। इसके बाद भी आरोपियों को दिल नहीं पसीजा और उन्होंने महिला के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद उसे मारा समझकर छोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला का जिला चिकित्सालय सीधी ले गए । जहां महिला की बिगड़ती हालत देख कर चिकित्सकों ने संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है सीधी जिला अंतर्गत ग्राम भेलई खुई थाना जमौड़ी की रहने वाली है आरोपियों से उनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह अपने पति के साथ झरवाने जा रही थी। इसी बीच आरोपी जो कि तीन चार की संख्या में थें ट्रेक्टर लेकर खेत जोतने लगे। इसका विरोध महिला ने किया। इसी को लेकर आरोपियो ने महिला के साथ मारपीट प्रांरभ कर दी है पहले तो लाठी डंडे से पीटा। इसके बाद एक आरोपी से जर्बजस्ती पकड़ते हुए महिला के गुप्तांग में लोहे की छड़ डाल दी। आरोपियों की गुस्सा यहां शांत नहीं हुआ तो महिला पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। इसके उसका पैर टूट गया।

इसी बीच महिला की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और खून से लथपथ महिला को सीधी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है। इस संबंध में श्याम शाह मेडिकल कालेज के डीन डा ॅमनोज इंदुलकर ने बताया कि महिला सीधी से इलाज के लिए लाया गया हैै उसके प्राइवेट पार्ट में चोट है अब महिला की हालत खतरे से बाहर है।


शिवराज सरकार घिरी

सीधी में पेशाब कांड में घिरी भाजपा की शिवराज सरकार सीधी में पिछड़ी वर्ग की महिला के साथ इस बर्बरता पूर्वक घटना की सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कहा है कि भाजपा सरकार मेें पिछड़ वर्ग और आदिवासी और अनुसूचित जाति असुरक्षित है। इस मामले के लगातार घटनाए हो रही है। इनमें जो आरोपी शामिल है उनमें कही न कही सत्ता पक्ष का संरक्षण है।


---Advertisement---

Leave a Comment