MP Board 10th-12th Supplementry Registration Date 2024: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन 1 मई से भरे जाएंगे। 12वीं के आवेदन परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले तक और 10वीं के विषयवार परीक्षा शुरू के एक – दिन पहले तक भरे जाएंगे। गौरतलब है कि मंडल ने इस बार बेस्ट फाइव योजना के तहत रिजल्ट घोषित किया है। 10वीं के ऐसे छात्र जो एक विषय में फेल हुए हैं उन्हें पास घोषित किया गया है। इसके बाद भी अगर छात्र फेल हुए वाले विषय की परीक्षा देना चाहें तो वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
छात्रों को एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षा फल के आधार पर सप्लीमेंट्री सब्जेक्ट, रोल नंबर की जानकारी और फीस का भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी जो कियोस्क से आवेदन नहीं करना चाहते वे अपने स्कूल में परीक्षा फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। 12वीं में केवल एक विषय और 10वीं में दो विषयों में फेल छात्रों को ही सप्लीमेंट्री की पात्रता है।
1 से 20 मई तक शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस दिन तारीखों में होंगी परीक्षाएं 12वीं की सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा सोमवार 8 जून और हाई स्कूल परीक्षा 10 से 20 जून को सुबह 8 से 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।