Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

MP के ग्राम पंचायत की अजब मुनियादी, 5 जूते और 500 सौ का जुर्माना

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

विंध्य भास्कर डेस्क। मध्य प्रदेश की पंचायतीराज (Panchayati Raj) में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) की एक मुनियादी इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) में छाई हुई है। ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में एरा प्रथा को लेकर जो मुनियादी सरपंच व सचिवों (Sarpanch and Secretary) ने ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में कराई है। अब उसे लेकर ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में ही विरोध हैै वहीं अब सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों (government and the administrative officials) के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। शहडोल जिला (Shahdol district) के जनपद पंचायत जयसिंह नगर (Jai Singh Nagar ) के ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) नगनौड़ी (Naganaudi ) का है। यहां एरा प्रथा को लेकर मुनियादी हुई है। इसमें सचिव ने कहा है कि खुले में आवारा जानवर छोड़े पाए जाने पर पांच जूते और पांच सौ जुर्माना लगाया जाएगा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब गांव वाले ही अपनानित महसूस कर रहे है।

बता दें कि विंध्य में एरा प्रथा के बड़ी समस्या है। इसे रोकने को लेकर सरकार कोई प्रयास नही कर रही है। इससे किसानों की पूरी फसल बर्बाद कर देते है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) इस बार एरा प्रथा को रोकने के लिए यह मुनियादी कराई हैै। इसमें पंचायतकर्मी ने सीधे मुनियादी करते हुए कह रहा है कि मुनियादी अब पंचायत के अंदर खुले में जानवार छोड़े जाने पर पांच सौ रूपए का जुर्माना और पांच जूते लगाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के सरपंच एवं सचिव जिम्मेदार नहीं होगें। इस तरह ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat) की यह पहली मुनियादी है जब एरा प्रथा को लेकर यह कदम उठाएं गए है। अब सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो (video) वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के सरपंच सचिव इस पर कहने से बच रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी को भी जबाव देते नहीं बन रहा है।

---Advertisement---

Leave a Comment