Current Date
National

BJP चुनाव मे व्यस्त; उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई

Published: November 16, 2024

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई।

ये आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी। झांसी के ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 नवजात की मौत की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने झांसी में 10 बच्चों की मौत होने की घटना को लेकर twitter पर कहा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी ज़िम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवारवाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं। ये सरकारी ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जाँच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे। रही बात उप्र के ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज उप्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है। संकीर्ण-साम्प्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियाँ करने में उलझे मंत्री जी को तो शायद ये भी याद नहीं होगा कि वो ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं। न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख़्ती है। सबसे पहले उप्र भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे। गोरखपुर न दोहराया जाए।

 

 

वहीं शनिवार की तड़के यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि मृत नवजात बच्चों के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

वहीं यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार छोड़कर चिकित्सा के हालात पर ध्यान देना चाहिए।

10 बच्चों की मौत, दिल दहला देने वाली घटना: प्रियंका गांधी

झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहाँ नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है।

शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।

Related Story
CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
July 14, 2025 CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
July 14, 2025 सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
July 14, 2025 शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
July 14, 2025 MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
July 13, 2025 रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
May 25, 2025 MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
May 25, 2025 Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव
May 23, 2025 MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव

Leave a Comment