Current Date
National

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम LIVE: 32 भारतीय एयरपोर्ट फिर से खुले, चेतावनी रद्द

Published: May 12, 2025

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद लागू युद्धविराम के बीच, भारत ने सोमवार को 32 एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण 15 मई तक बंद थे। भारतीय विमानन प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) रद्द कर हवाई यातायात को सामान्य करने की घोषणा की। यह कदम युद्धविराम के स्थिर होने और दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता शुरू होने के बाद उठाया गया।

भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला के बीच आज दोपहर 12 बजे बातचीत शुरू हुई, जिसमें युद्धविराम को मजबूत करने और सीमा पर शांति स्थापित करने पर चर्चा हो रही है। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना के डीजीएमओ शामिल होंगे।

भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के दावों की पोल खोली। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।

मारे गए इन तीन खूंखार आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर शामिल है। अजहर 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। वह पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था। लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया। यह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। उसकी मौत से लश्कर की संरचना को बड़ा झटका लगा है। तीसरे आतंकी का नाम मुदस्सर अहमद है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है, जो आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण में शामिल था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था।

22 ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई को शुरू हुआ, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले (26 मृत) के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले थे। भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए। 8-10 मई तक सीमा पर गोलीबारी में भारत के 5 सैनिक और 18 नागरिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात कही।

अमेरिका की मध्यस्थता से 10 युद्ध विराम लागू हुआ लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से इसका उल्लंघन किया . विदेशी सत्यहवाई यातायात दिया । पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया ।10 मई को अमेरिकी मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से उल्लंघन किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे “अत्यंत निंदनीय” बताया और भारतीय सेनाओं को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को स्थिति स्थिर रही, जिसके बाद भारत ने हवाई यातायात बहाल किया। पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोवाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। युद्धविराम के बावजूद, भारत ने सतर्कता बरतने और किसी भी उल्लंघन पर कड़ा जवाब देने की बात कही है।

 

 

Related Story
रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार
November 26, 2025 रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार
अयोध्या राम मंदिर के शिखर ध्वज पर रीवा के ‘कोविदार’: ललित मिश्रा की ऐतिहासिक देन
November 26, 2025 अयोध्या राम मंदिर के शिखर ध्वज पर रीवा के ‘कोविदार’: ललित मिश्रा की ऐतिहासिक देन
वॉक-आउट विवाद से ताजपोशी तक: मिलिए मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश से, जिन्हें कहा गया था ‘बुद्धू’
November 21, 2025 वॉक-आउट विवाद से ताजपोशी तक: मिलिए मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश से, जिन्हें कहा गया था ‘बुद्धू’
Earthquake Kolkata: कोलकाता में भूकंप के तेज झटके; ’30 सेकंड तक हिली इमारत’, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
November 21, 2025 Earthquake Kolkata: कोलकाता में भूकंप के तेज झटके; ’30 सेकंड तक हिली इमारत’, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी: आज आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त
November 19, 2025 मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी: आज आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त
New Zealand vs West Indies, 2nd ODI LIVE: शाई होप के तूफानी शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने रखा 248 रनों का लक्ष्य
November 19, 2025 New Zealand vs West Indies, 2nd ODI LIVE: शाई होप के तूफानी शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने रखा 248 रनों का लक्ष्य
शपथ ग्रहण की तैयारी: Nitish Kumar कल 11.30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, JDU विधान मंडल दल के नेता चुने गए
November 19, 2025 शपथ ग्रहण की तैयारी: Nitish Kumar कल 11.30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, JDU विधान मंडल दल के नेता चुने गए
Congress salutes Indira Gandhi: जयंती पर ‘शक्ति स्थल’ पर उमड़े नेता, देश की आयरन लेडी को श्रद्धांजलि
November 19, 2025 Congress salutes Indira Gandhi: जयंती पर ‘शक्ति स्थल’ पर उमड़े नेता, देश की आयरन लेडी को श्रद्धांजलि
Delhi Lal quila metro station blast: रूह कंपा देने वाला मंजर; दिल्ली धमाके की ‘खौफनाक दास्तान’, जमीन पर पड़े थे इंसानी अंग
November 10, 2025 Delhi Lal quila metro station blast: रूह कंपा देने वाला मंजर; दिल्ली धमाके की ‘खौफनाक दास्तान’, जमीन पर पड़े थे इंसानी अंग
Delhi Lal quila metro station blast: यूपी में हाई अलर्ट, राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी; संवेदनशील शहरों में सघन चेकिंग जारी, 10 लोगों की मौत
November 10, 2025 Delhi Lal quila metro station blast: यूपी में हाई अलर्ट, राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी; संवेदनशील शहरों में सघन चेकिंग जारी, 10 लोगों की मौत

Leave a Comment