Current Date
National

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम LIVE: 32 भारतीय एयरपोर्ट फिर से खुले, चेतावनी रद्द

Published: May 12, 2025

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद लागू युद्धविराम के बीच, भारत ने सोमवार को 32 एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण 15 मई तक बंद थे। भारतीय विमानन प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) रद्द कर हवाई यातायात को सामान्य करने की घोषणा की। यह कदम युद्धविराम के स्थिर होने और दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता शुरू होने के बाद उठाया गया।

भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला के बीच आज दोपहर 12 बजे बातचीत शुरू हुई, जिसमें युद्धविराम को मजबूत करने और सीमा पर शांति स्थापित करने पर चर्चा हो रही है। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना के डीजीएमओ शामिल होंगे।

भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के दावों की पोल खोली। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।

मारे गए इन तीन खूंखार आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर शामिल है। अजहर 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। वह पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था। लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया। यह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। उसकी मौत से लश्कर की संरचना को बड़ा झटका लगा है। तीसरे आतंकी का नाम मुदस्सर अहमद है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है, जो आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण में शामिल था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था।

22 ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई को शुरू हुआ, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले (26 मृत) के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले थे। भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए। 8-10 मई तक सीमा पर गोलीबारी में भारत के 5 सैनिक और 18 नागरिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात कही।

अमेरिका की मध्यस्थता से 10 युद्ध विराम लागू हुआ लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से इसका उल्लंघन किया . विदेशी सत्यहवाई यातायात दिया । पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया ।10 मई को अमेरिकी मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से उल्लंघन किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे “अत्यंत निंदनीय” बताया और भारतीय सेनाओं को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को स्थिति स्थिर रही, जिसके बाद भारत ने हवाई यातायात बहाल किया। पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोवाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। युद्धविराम के बावजूद, भारत ने सतर्कता बरतने और किसी भी उल्लंघन पर कड़ा जवाब देने की बात कही है।

 

 

Related Story
धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
January 22, 2026 धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
January 22, 2026 हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
January 22, 2026 Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
January 22, 2026 रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
January 21, 2026 ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
January 21, 2026 इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
January 21, 2026 प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
January 21, 2026 ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना

Leave a Comment