Current Date
National

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम LIVE: 32 भारतीय एयरपोर्ट फिर से खुले, चेतावनी रद्द

Published: May 12, 2025

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद लागू युद्धविराम के बीच, भारत ने सोमवार को 32 एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण 15 मई तक बंद थे। भारतीय विमानन प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) रद्द कर हवाई यातायात को सामान्य करने की घोषणा की। यह कदम युद्धविराम के स्थिर होने और दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता शुरू होने के बाद उठाया गया।

भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला के बीच आज दोपहर 12 बजे बातचीत शुरू हुई, जिसमें युद्धविराम को मजबूत करने और सीमा पर शांति स्थापित करने पर चर्चा हो रही है। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना के डीजीएमओ शामिल होंगे।

भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के दावों की पोल खोली। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।

मारे गए इन तीन खूंखार आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर शामिल है। अजहर 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। वह पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था। लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया। यह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। उसकी मौत से लश्कर की संरचना को बड़ा झटका लगा है। तीसरे आतंकी का नाम मुदस्सर अहमद है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है, जो आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण में शामिल था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था।

22 ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई को शुरू हुआ, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले (26 मृत) के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले थे। भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए। 8-10 मई तक सीमा पर गोलीबारी में भारत के 5 सैनिक और 18 नागरिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात कही।

अमेरिका की मध्यस्थता से 10 युद्ध विराम लागू हुआ लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से इसका उल्लंघन किया . विदेशी सत्यहवाई यातायात दिया । पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया ।10 मई को अमेरिकी मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात ड्रोन हमलों से उल्लंघन किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे “अत्यंत निंदनीय” बताया और भारतीय सेनाओं को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को स्थिति स्थिर रही, जिसके बाद भारत ने हवाई यातायात बहाल किया। पाकिस्तान ने भी शनिवार को अपना हवाई क्षेत्र खोला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोवाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। युद्धविराम के बावजूद, भारत ने सतर्कता बरतने और किसी भी उल्लंघन पर कड़ा जवाब देने की बात कही है।

 

 

Related Story
बड़ी खबर: 33 सरकारी कॉलेजों का संबद्धता शुल्क निर्धारण अटका, छात्रों के भविष्य पर संकट
October 22, 2025 बड़ी खबर: 33 सरकारी कॉलेजों का संबद्धता शुल्क निर्धारण अटका, छात्रों के भविष्य पर संकट
Rewa News: टमस समूह जलप्रदाय योजना की कछुआ चाल, ठेका कंपनी के 5.5 करोड़ रोके
October 22, 2025 Rewa News: टमस समूह जलप्रदाय योजना की कछुआ चाल, ठेका कंपनी के 5.5 करोड़ रोके
‘मोदी की गारंटी’ झूठी निकली: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का जोरदार विरोध
October 22, 2025 ‘मोदी की गारंटी’ झूठी निकली: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का जोरदार विरोध
Vindhya Bhaskar News: त्यौहारों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से भारतीय बाजार गुलजार: 5.4 लाख करोड़ रुपये का महा-कारोबार
October 22, 2025 Vindhya Bhaskar News: त्यौहारों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से भारतीय बाजार गुलजार: 5.4 लाख करोड़ रुपये का महा-कारोबार
दिल्ली-NCR ‘गैस चैंबर’ में तब्दील: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, जनजीवन पर संकट
October 22, 2025 दिल्ली-NCR ‘गैस चैंबर’ में तब्दील: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, जनजीवन पर संकट
शर्मनाक हकीकत: रीवा की उमरी गौशाला में गायों की भयावह दुर्दशा, भूख-प्यास से तड़पकर मर रहे गोवंश
October 20, 2025 शर्मनाक हकीकत: रीवा की उमरी गौशाला में गायों की भयावह दुर्दशा, भूख-प्यास से तड़पकर मर रहे गोवंश
“मोदी की गारंटी झूठी निकली”: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की सड़कों पर हंगामा
October 20, 2025 “मोदी की गारंटी झूठी निकली”: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की सड़कों पर हंगामा
दीपावली का त्यौहार कैसे मनाएँ: रोशनी, उमंग और परंपरा का उत्सव
October 20, 2025 दीपावली का त्यौहार कैसे मनाएँ: रोशनी, उमंग और परंपरा का उत्सव
MP REWA: सील हुए पटाखों के गोदाम धड़ल्ले से खुले, प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल
October 20, 2025 MP REWA: सील हुए पटाखों के गोदाम धड़ल्ले से खुले, प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल
Dhanteras jewelry: धनतेरस पर सोना खरीदते समय बिल की हर बारीकी को जांचें: शुद्धता से लेकर GST तक, इन 5 बातों का रखें ध्यान
October 18, 2025 Dhanteras jewelry: धनतेरस पर सोना खरीदते समय बिल की हर बारीकी को जांचें: शुद्धता से लेकर GST तक, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Leave a Comment