Decembar Holidays 2022: दिसंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले बैंक से जुडे जरूरी काम

दिसंबर महिने में 13 दिन बैंक बंद रहेगे

Editor
Published on: 24 Nov 2022 1:20 PM GMT
Decembar Holidays 2022: दिसंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले बैंक से जुडे जरूरी काम
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Decembar Holidays 2022: दिसंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले बैंक से जुडे जरूरी काम

अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम आपका पेंडिंग है। और आप बार बार यह सोच के टाल रहे है के अगले महीने आराम से उस काम को पूरा करेगे। तो उसे पहले अपको एक बार दिसंबर महिने के कैलेंडर को ध्यान से जरूर देख लेना चाहिए। जिससे बैंकिंग से जुडी कामों में आपको समस्याओं का सामना न करना पड़े। दरहसल नवंबर महीना को खत्म होनी में महज कुछ दिन बाकी है। इधर RBI (रिजर्व बैंक और इंडिया) ने दिसंबर महिने के लिए बैंक के हॉलिडे की लिस्ट भी जारी करदी है। इसलिए बैंक से जुडे सारे काम जल्दी निपटा ले। अपको बता दे के दिसंबर महिने में 13 दिन बैंक बंद रहेगे।

रिजर्व बैंक और इंडिया ने दिसंबर माह के लिए बैको की छुट्टियों की लिस्ट अभी से जारी करदी है। विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां अलग अलग अवकाश के दिन होती है। जो वहा होने वाले त्यौहार और आयोजन पर भी निर्भर करता है। दिसंबर महीने में क्रिस्टमस ओर न्यू ईयर के छुट्टी होती है। इस के आलावा 13 दिन तक दिसंबर में बैंक बंद रहेगा।

दिसंबर 2022 बैंक हॉलिडे लिस्ट

3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
4 दिसंबर रविवार
10 दिसंबर रविवार
11 दिसंबर रविवार
20 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (शिलांग)
18 दिसंबर रविवार
19 दिसंबर रविवार गोवा लिब्रेशन डे (गोवा)
24 दिसंबर क्रिसमस (शिलांग)
25 दिसंबर रविवार/क्रिसमस
26 दिसंबर लोसूंग /नामसूंग (शिलांग)
29 दिसंबर गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्मदिवस (चंडीगढ़)
30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह (शिलांग)
31 दिसंबर न्यू ईयर ईव (एजावल)

बैंक ब्रांच बंद होने के बावजूद भी आप घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिग के मदद से बैंक से जुडे काम कर सकते है यह सुविधा हमेशा 24 घंटे चालू रहती है।

Editor

Editor

Next Story