Current Date
Madhya Pradesh

दादा गुरु प्रकटोत्सव पर सरस्वती घाट में भक्ति का संगम; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद, कहा– विज्ञान से परे है आस्था की शक्ति

Published: January 24, 2026

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर शाम माँ नर्मदा के पावन तट सरस्वती घाट पर आयोजित दादा गुरु के प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। विदेश यात्रा (दावोस) से लौटने के तुरंत बाद वे दादा गुरु के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर घाट पर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। बड़ी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासी और श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उनके साथ ही बड़ी संख्या में साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। पूरे घाट क्षेत्र में भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

“विज्ञान से परे है आस्था की शक्ति”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी सनातन संस्कृति के संवाहक हैं और हमारी परंपराएं हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा,
“कई बार जीवन में ऐसे क्षण आते हैं, जब विज्ञान के नियम काम करना बंद कर देते हैं। वहीं से धर्म और आस्था की शक्ति का प्रभाव शुरू होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान प्रकृति के नियमों को समझने का प्रयास करता है, लेकिन ईश्वरीय कृपा ही मनुष्य को साहस, आनंद और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा परिक्रमावासियों का इतना बड़ा परिवार और दल बिना किसी बाधा के निरंतर आगे बढ़ रहा है, यह माँ नर्मदा और दादा गुरु की कृपा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े समूह का अनुशासित और समर्पित रूप से चलना अपने आप में एक आध्यात्मिक चमत्कार है।

उन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था और सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे सनातन संस्कृति की जीवंत मिसाल बताया।

दादा गुरु के प्रति समर्पण की भावना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में दादा गुरु के प्रति अपने गहरे लगाव का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि व्यस्त कार्यक्रम और समय की कमी के बावजूद वे किसी भी स्थिति में दादा गुरु के दर्शन और आशीर्वाद लेना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने समय की सीमा को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी वे यहां आने के लिए प्रतिबद्ध रहे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर से अपने विशेष जुड़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि इस शहर पर माँ नर्मदा की विशेष कृपा है।

प्रदेशवासियों के लिए की प्रार्थना
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल और माँ नर्मदा से प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रार्थना की कि किसी के जीवन में कोई कष्ट न आए और सभी नागरिक स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित रहें।

समापन पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ “नर्मदा महारानी की जय”, “बाबा महाकाल की जय” और “दादा गुरु भगवान की जय” के जयघोष लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया।

भजन गाकर बांधी श्रद्धा की डोर
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक अलग और भावुक रूप भी देखने को मिला। उन्होंने पूरे श्रद्धाभाव के साथ “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोपाल बोलो” भजन गाया।
उनके भजन से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और पूरे घाट पर भक्ति की लहर दौड़ गई।

सरस्वती घाट पर आयोजित दादा गुरु का प्रकटोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति और भावपूर्ण संबोधन ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। विज्ञान और आस्था के संतुलन पर दिया गया उनका संदेश श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणास्रोत बना, वहीं भजन और जयकारों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

Related Story
बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 121 नवदम्पत्तियों को दी शुभकामनाएं, 51-51 हजार रुपये के चेक भेंट
January 24, 2026 बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 121 नवदम्पत्तियों को दी शुभकामनाएं, 51-51 हजार रुपये के चेक भेंट
दादा गुरु प्रकटोत्सव पर सरस्वती घाट में भक्ति का संगम; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद, कहा– विज्ञान से परे है आस्था की शक्ति
January 24, 2026 दादा गुरु प्रकटोत्सव पर सरस्वती घाट में भक्ति का संगम; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद, कहा– विज्ञान से परे है आस्था की शक्ति
बसंत पंचमी पर ग्वारीघाट में भव्य नर्मदा महाआरती; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने की पूजा-अर्चना, प्रदेश की समृद्धि की कामना
January 24, 2026 बसंत पंचमी पर ग्वारीघाट में भव्य नर्मदा महाआरती; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने की पूजा-अर्चना, प्रदेश की समृद्धि की कामना
हैदराबाद में गूंजा रीवा की बेटी का नाम: डॉ. प्रतिभा सिंह ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग में जीते दो सिल्वर मेडल
January 24, 2026 हैदराबाद में गूंजा रीवा की बेटी का नाम: डॉ. प्रतिभा सिंह ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग में जीते दो सिल्वर मेडल
धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
January 22, 2026 धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
January 22, 2026 हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
January 22, 2026 Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
January 22, 2026 रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी

Leave a Comment