बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जबलपुर के प्रसिद्ध ग्वारीघाट में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार शाम माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया, दीपदान किया और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। घाट पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
संस्कारधानी जबलपुर के पावन ग्वारीघाट पर आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda जी के साथ जीवनदायिनी मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर आरती की। साथ ही, इस पुण्य अवसर पर सभी ने स्वच्छता का प्रण भी लिया।
मैया की कृपा से प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। हर नागरिक का जीवन खुशहाल… pic.twitter.com/mf30aPA4sG
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 23, 2026
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुई महाआरती
नर्मदा महाआरती शाम 7 बजे ओंकार ध्वनि के साथ प्रारंभ हुई। इससे पहले स्वस्ति-वाचन और वैदिक श्लोकों के बीच माँ नर्मदा की पूजा संपन्न कराई गई। घाट पर दीपों की रोशनी, धूप-दीप और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने पूरे विधि-विधान से आरती में भाग लेकर माँ नर्मदा का आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं ने हाथों में दीपक लेकर “नर्मदे हर” के जयकारों के साथ आरती में सहभागिता की, जिससे ग्वारीघाट आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।
नर्मदा जयंती आयोजनों की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेश में नर्मदा जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की भी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और उनके संरक्षण व स्वच्छता के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद उज्जैन में माँ क्षिप्रा की पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने माँ नर्मदा से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा नर्मदा जयंती और गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

स्वच्छ नर्मदा का लिया गया संकल्प
महाआरती के समापन पर 15 वर्षीय तेजस्विनी दुबे ने मंच से सभी उपस्थित लोगों को माँ नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नर्मदा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन का आधार हैं। इस पहल को लोगों ने सराहा और सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प लिया।</p>
विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी घाट पर पहुंचे और आरती में शामिल हुए।

रोड-शो के दौरान हुआ भव्य स्वागत
महाआरती से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने झंडा चौक से ग्वारीघाट तक रोड-शो किया। इस दौरान नागरिकों ने पुष्प-वर्षा कर दोनों नेताओं का स्वागत किया। सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
रोड-शो में लोक निर्माण मंत्री, महापौर, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। पूरे मार्ग पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
प्रदेश एवं देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अक्षर, स्वर और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की कृपा से सभी का जीवन ज्ञान, सृजनशीलता, सुख व समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही मंगलकामना है।
#बसंत_पंचमी pic.twitter.com/K1pPk02JSv
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 23, 2026
बसंत पंचमी पर ग्वारीघाट में भव्य नर्मदा महाआरती
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने की पूजा-अर्चना, प्रदेश की समृद्धि की कामना
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जबलपुर के प्रसिद्ध ग्वारीघाट में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार शाम माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया, दीपदान किया और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। घाट पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुई महाआरती
नर्मदा महाआरती शाम 7 बजे ओंकार ध्वनि के साथ प्रारंभ हुई। इससे पहले स्वस्ति-वाचन और वैदिक श्लोकों के बीच माँ नर्मदा की पूजा संपन्न कराई गई। घाट पर दीपों की रोशनी, धूप-दीप और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने पूरे विधि-विधान से आरती में भाग लेकर माँ नर्मदा का आशीर्वाद लिया।
नर्मदा जयंती आयोजनों की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेश में नर्मदा जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की भी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और उनके संरक्षण व स्वच्छता के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद उज्जैन में माँ क्षिप्रा की पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने माँ नर्मदा से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा नर्मदा जयंती और गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

स्वच्छ नर्मदा का लिया गया संकल्प
महाआरती के समापन पर 15 वर्षीय तेजस्विनी दुबे ने मंच से सभी उपस्थित लोगों को माँ नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नर्मदा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन का आधार हैं। इस पहल को लोगों ने सराहा और सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प लिया।
विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी घाट पर पहुंचे और आरती में शामिल हुए।
रोड-शो के दौरान हुआ भव्य स्वागत
महाआरती से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने झंडा चौक से ग्वारीघाट तक रोड-शो किया। इस दौरान नागरिकों ने पुष्प-वर्षा कर दोनों नेताओं का स्वागत किया। सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। रोड-शो में लोक निर्माण मंत्री, महापौर, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। पूरे मार्ग पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
