Current Date
Madhya Pradesh

APSU NEWS REWA: विश्वविद्यालय के व्यावशायिक प्रशासन विभाग में 5 दिवसीय मैनेजमेंट फेस्टिवल “SANGUINE 2024″का शुभारंभ

Published: November 13, 2024

APSU NEWS REWA: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में 17 वें मैनेजमेंट फेस्टिवल “सैगुइन 2024” का शुभारंभ माँ सरस्वती के प्रति द्वीप प्रज्वलन से हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य रहे ।

जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर अडानी सीमेंट कैमोर के उप प्रबंधक सीएसआर पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो एन पी पाठक द्वारा की गई जबकि विशेष अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुरेन्द्र सिंह परिहार व बद्रीका मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व एमबीए विभाग के पुरा छात्र संगठन एरोमा के अध्यक्ष  सुनील सिंह उपस्थित रहे।

अपने स्वागत भाषण में व्यावशायिक विभाग के विभागध्यक्ष प्रो अतुल पाण्डेय ने विभाग की तरफ से अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज देवउठनी एकादशी के शुभ मुहूर्त पर विभाग के 17 वें मैनेजमेंट फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने 5 दिवस तक चलने वाले इस फेस्टिवल पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसके द्वारा छात्रों के बीच आपसी संबंध मजबूत होता है। इसके द्वारा बच्चों को बहुत कुछ नई चीजें सीखने को मिलती हैं जो भविष्य में यादगार बन जाती हैं। विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित सुनील सिंह ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सफलता को लेकर कहा कि मेरी जितनी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहती है उतनी अन्यत्र कहीं नहीं रहती।

उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि इसके लिए मुझे भी एक अवार्ड विभाग की तरफ से मिलना चाहिए। उन्होंने ख़ुशी और सफलता को परिभाषित करते हुए छात्रों को संदेश दिया कि ख़ुशी वर्त्तमान की है और सफलता भविष्य की। इसलिए अपने वर्तमान को ख़ुशी से भविष्य की ओर ले जाएं।

अपने उदबोधन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुरेन्द्र सिंह परिहार ने पहले तो इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने इस 5 दिवसीय फेस्टिवल में होने वाली कुल 30 विधाओं में छात्रों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी निपुण होना चाहिए तभी इसकी सार्थकता होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो एन पी पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि एमबीए विभाग में प्रतिवर्ष होने वाले इस फेस्टिवल का इंतज़ार हम सभी को रहता है। इसके द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकाश होता है और उनमे आपसी प्रतिस्पर्धा बनी रहती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित अडानी सीमेंट कैमोर के प्रतिनिधि पंकज द्विवेदी ने सर्वप्रथम विभाग को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया तत्पश्चात छात्रों के डेवलपमेंट की बात कही। उन्होंने छात्रों को अडानी सीमेंट में इंडस्ट्रियल विजिट व अन्य सभी तरह के सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य ने कार्यक्रम की शुभकामनायें देतु हुए कुछ नवाचार की बात कही। उन्होंने छात्रों को सभी इवेंट्स में भाग लेने की बात कही। उन्होंने छात्रों को परिवार की तरह रहने की सीख दी और आपसी मनमुटाव को दूर करने की बात कही।

कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ़ द इयर की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। जिसमें एमबीए से 2022-23 के लिए महविश खान व 2023-24 के लिए निशांत सोंधिया व बीबीए से 2022-23 के लिए आरती गुप्ता व 2023-24 के लिए श्रीतू मिश्रा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द इयर की ट्रॉफी दी गई।
आज के कार्यक्रम कासफल संचालन श्रद्धा व्यास, सुविक्षिता सिंह, दिया सिंह व उदित मिश्रा द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, अधिकारी, कर्मचारी, अतिथि विद्वान व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

Related Story
CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
July 14, 2025 CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
July 14, 2025 सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
July 14, 2025 शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
July 14, 2025 MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
July 13, 2025 रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
May 25, 2025 MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
May 25, 2025 Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव
May 23, 2025 MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव

Leave a Comment