Current Date
Madhya Pradesh

APSU NEWS REWA: विश्वविद्यालय के व्यावशायिक प्रशासन विभाग में 5 दिवसीय मैनेजमेंट फेस्टिवल “SANGUINE 2024″का शुभारंभ

Published: November 13, 2024

APSU NEWS REWA: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में 17 वें मैनेजमेंट फेस्टिवल “सैगुइन 2024” का शुभारंभ माँ सरस्वती के प्रति द्वीप प्रज्वलन से हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य रहे ।

जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर अडानी सीमेंट कैमोर के उप प्रबंधक सीएसआर पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो एन पी पाठक द्वारा की गई जबकि विशेष अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुरेन्द्र सिंह परिहार व बद्रीका मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व एमबीए विभाग के पुरा छात्र संगठन एरोमा के अध्यक्ष  सुनील सिंह उपस्थित रहे।

अपने स्वागत भाषण में व्यावशायिक विभाग के विभागध्यक्ष प्रो अतुल पाण्डेय ने विभाग की तरफ से अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज देवउठनी एकादशी के शुभ मुहूर्त पर विभाग के 17 वें मैनेजमेंट फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने 5 दिवस तक चलने वाले इस फेस्टिवल पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसके द्वारा छात्रों के बीच आपसी संबंध मजबूत होता है। इसके द्वारा बच्चों को बहुत कुछ नई चीजें सीखने को मिलती हैं जो भविष्य में यादगार बन जाती हैं। विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित सुनील सिंह ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सफलता को लेकर कहा कि मेरी जितनी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहती है उतनी अन्यत्र कहीं नहीं रहती।

उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि इसके लिए मुझे भी एक अवार्ड विभाग की तरफ से मिलना चाहिए। उन्होंने ख़ुशी और सफलता को परिभाषित करते हुए छात्रों को संदेश दिया कि ख़ुशी वर्त्तमान की है और सफलता भविष्य की। इसलिए अपने वर्तमान को ख़ुशी से भविष्य की ओर ले जाएं।

अपने उदबोधन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुरेन्द्र सिंह परिहार ने पहले तो इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने इस 5 दिवसीय फेस्टिवल में होने वाली कुल 30 विधाओं में छात्रों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी निपुण होना चाहिए तभी इसकी सार्थकता होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो एन पी पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि एमबीए विभाग में प्रतिवर्ष होने वाले इस फेस्टिवल का इंतज़ार हम सभी को रहता है। इसके द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकाश होता है और उनमे आपसी प्रतिस्पर्धा बनी रहती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित अडानी सीमेंट कैमोर के प्रतिनिधि पंकज द्विवेदी ने सर्वप्रथम विभाग को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया तत्पश्चात छात्रों के डेवलपमेंट की बात कही। उन्होंने छात्रों को अडानी सीमेंट में इंडस्ट्रियल विजिट व अन्य सभी तरह के सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य ने कार्यक्रम की शुभकामनायें देतु हुए कुछ नवाचार की बात कही। उन्होंने छात्रों को सभी इवेंट्स में भाग लेने की बात कही। उन्होंने छात्रों को परिवार की तरह रहने की सीख दी और आपसी मनमुटाव को दूर करने की बात कही।

कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ़ द इयर की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। जिसमें एमबीए से 2022-23 के लिए महविश खान व 2023-24 के लिए निशांत सोंधिया व बीबीए से 2022-23 के लिए आरती गुप्ता व 2023-24 के लिए श्रीतू मिश्रा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द इयर की ट्रॉफी दी गई।
आज के कार्यक्रम कासफल संचालन श्रद्धा व्यास, सुविक्षिता सिंह, दिया सिंह व उदित मिश्रा द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, अधिकारी, कर्मचारी, अतिथि विद्वान व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

Related Story
Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ का भयंकर रूप; आंध्र प्रदेश तट से टकराने की शुरुआत, 72 ट्रेनें रद्द, प्रशासन हाई अलर्ट पर
October 28, 2025 Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ का भयंकर रूप; आंध्र प्रदेश तट से टकराने की शुरुआत, 72 ट्रेनें रद्द, प्रशासन हाई अलर्ट पर
Chhath Puja 2025 Usha Arghya: आस्था का महापर्व संपन्न; देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने तोड़ा 36 घंटे का उपवास
October 28, 2025 Chhath Puja 2025 Usha Arghya: आस्था का महापर्व संपन्न; देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने तोड़ा 36 घंटे का उपवास
बड़ी खबर: 33 सरकारी कॉलेजों का संबद्धता शुल्क निर्धारण अटका, छात्रों के भविष्य पर संकट
October 22, 2025 बड़ी खबर: 33 सरकारी कॉलेजों का संबद्धता शुल्क निर्धारण अटका, छात्रों के भविष्य पर संकट
Rewa News: टमस समूह जलप्रदाय योजना की कछुआ चाल, ठेका कंपनी के 5.5 करोड़ रोके
October 22, 2025 Rewa News: टमस समूह जलप्रदाय योजना की कछुआ चाल, ठेका कंपनी के 5.5 करोड़ रोके
‘मोदी की गारंटी’ झूठी निकली: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का जोरदार विरोध
October 22, 2025 ‘मोदी की गारंटी’ झूठी निकली: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का जोरदार विरोध
Vindhya Bhaskar News: त्यौहारों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से भारतीय बाजार गुलजार: 5.4 लाख करोड़ रुपये का महा-कारोबार
October 22, 2025 Vindhya Bhaskar News: त्यौहारों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से भारतीय बाजार गुलजार: 5.4 लाख करोड़ रुपये का महा-कारोबार
दिल्ली-NCR ‘गैस चैंबर’ में तब्दील: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, जनजीवन पर संकट
October 22, 2025 दिल्ली-NCR ‘गैस चैंबर’ में तब्दील: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, जनजीवन पर संकट
शर्मनाक हकीकत: रीवा की उमरी गौशाला में गायों की भयावह दुर्दशा, भूख-प्यास से तड़पकर मर रहे गोवंश
October 20, 2025 शर्मनाक हकीकत: रीवा की उमरी गौशाला में गायों की भयावह दुर्दशा, भूख-प्यास से तड़पकर मर रहे गोवंश
“मोदी की गारंटी झूठी निकली”: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की सड़कों पर हंगामा
October 20, 2025 “मोदी की गारंटी झूठी निकली”: फ्री गैस सिलेंडर के वादे पर AAP का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की सड़कों पर हंगामा
दीपावली का त्यौहार कैसे मनाएँ: रोशनी, उमंग और परंपरा का उत्सव
October 20, 2025 दीपावली का त्यौहार कैसे मनाएँ: रोशनी, उमंग और परंपरा का उत्सव

Leave a Comment