विंध्य भास्कर डेस्क। एमपी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रतलाम मंडल के जेकोट स्टेशन के पास शुक्रवार को सुबह मेमू ट्रेन में आग लग गई है । चलती ट्रेन में इंजन से धुआं उठाते ही यात्रियों की सांस अटक गई है। आनन फानन में यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका इसके बाद सभी कूद कर अपनी जान बचने में लग गए। इसके बाद मौके पर पहुुंचे फायर बिग्रेड ने वारी गाड़ी में चलती ट्रेन लगी आग को काबू पाया गया। इस रेल दुर्धटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे रेलवे के उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के रतलाम मंडल की मेमू ट्रेन रतलाम जा रही थी। इसी बीच गाड़ी संख्या 09350 में या़ि़त्रयों ने इंजन के पास धुआं निकलते देखा। इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया है। इस पर रेलवे के चालक ने ट्रेन रोक दी। यह देख यात्री बाहर उतर आए। इसके बाद धुआं धीरे धीरे ट्रेन को आग की लपटों मे लिया। पूरी ट्रेन का इंजन में आग लग गई। इसके बाद घटना में पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। प्रारभिंक जांच में अभी इंजन के बैटर पावर स्टेशन से आग लगने की बात सामने आ रही है । हालााकि रेलवे अधिकारियो ंने इस घटना पर जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।