भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत देशभर में ‘नागरिक तिरंगा यात्रा फॉर नेशनल सिक्योरिटी’ आयोजित होगी। बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि यह अभियान 11 मई से शुरू हो चुका है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना है।
इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, सांसद, निर्वाचित प्रतिनिधि और सभी स्तरों पर पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
ऑपरेशन सिंदूर, 7 मई को शुरू हुआ, जिसमें भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इस अभियान में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तिरंगा यात्रा को राज्य, जिला और तहसील स्तर पर आयोजित करने की रणनीति बनी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। सिद्दीकी ने कहा, “यह अभियान सेना का मनोबल बढ़ाएगा और यह संदेश देगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।”