रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों सहित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि चालू माह में जारी होने वाली सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में सभी विभाग ए ग्रेड में रहना सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समाधानपूर्वक निराकरण करते हुए पचास दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। प्रसूति सहायता की राशि न मिलने अथवा कम मिलने की शिकायतों में समाधानकारक जबाव न दिये जाने पर अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की शिकायतों के प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिये ताकि रैंकिंग में सुधार हो।
कमिश्नर आज करेंगे टीएल पत्रों की समीक्षा…
रीवा कमिश्नर बीएस जामोद 15 जुलाई को टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में सुबह 11 बजे आरंभ होगी।
बैठक में ई ऑफिस व्यवस्था, पेंशन प्रकरणों के निराकरण तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावितों को एक सप्ताह में राहत राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने सेप्टिक टैंक व खुले बोरबेल में जल भराव न होने के लिये निर्देशित किया तथा मुनादी कराकर इन्हें बंद रखने के निर्देश दिये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्लोरीन का छिड़काव किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने पर आगामी आदेश तक तहसीलदारों का वेतन आहरण रोके जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में दिये गये। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत प्रतिदिवस किये जाने वाले वृक्षारोपण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिये बैठक में दिये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।