Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

बेला-अमरपाटन रोड के ओढ़की में स्थित टोल प्लाजा पर कांग्रेस महापौर से अभद्रता, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा। नगर निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा ”बाबा” के साथ बेला-अमरपाटन रोड के ओढ़की में स्थित टोल प्लाजा में टोल कर्मचारियो द्वारा अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें टोलकर्मी महापौर के साथ टोल को लेकर जमकर बहस कर रहे हैं। इस पूरी घटना की शिकायत अमरपाटन थाने में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा ”बाबा” मैहर जा रहे थे। इसी बीच बेला-अमरपाटन रोड के ओढ़की में स्थित टोल प्लाजा में टोल को लेकर टोल कर्मचारी महापौर से भीड़ गए है।

बात इतनी बिगड़ी की मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में महौपार अजय मिश्रा ”बाबा” ने अपने साथ किये गये अभ्रद व्यवहार को लेकर अमरपाटन थाने में शिकायत की है। वहीं इसका वीडियों में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है।

टोलकर्मी की चलती है गुंडागर्दी
बता दें टोल प्लाजा में वसूली के दौरान अक्सर टोल कर्मी लोगों के साथ अभद्रता करते है। वहीं टोल नियमों को उल्लघन करने के बाद भी कोई कार्रवाई इन पर नहीं होती है। अब आम आदमी के बाद जनप्रतिनिधियों को भी इनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ता है।