Current Date
NationalMadhya Pradesh

रीवा सांसद का भाषण सुन राज्यपाल रह गए दंग; एआइ के दौर में अगले 50 वर्षों में आनलाइन बच्चे पैदा होंगे: सांसद

Published: November 10, 2024

Diamond Jubilee Celebrations:  शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय आज अपनी 60 वीं वर्षगांठ मना रहा है जिसके लिए महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तथा महाविद्यालय में आयोजित समारोहों में शनिवार को समारोह के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी शिरकत किया

हीरक जयंती समारोह में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा की मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं अब 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा

जिसमें उन्होंने 60वीं वर्षगांठ यानी महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह का फीता काट उद्घाटन किया इस दौरान कार्यक्रम में उद्बोधन देते रीवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसे सुनकर समारोह में उपस्थित तमाम लोग भौचक्का रह गए वही राजपाल मंगु भाई पटेल भी सांसद की चिंताजनक बातों को सुन दंग हो गए।

दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह में तकनीकी से जुड़े तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इस दौरान जब सांसद जनार्दन मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच में पहुंचे तो उन्होंने अपना उद्बोधन शुरू कर भविष्य के 60 वर्षों का चिंतन शुरू कर दिया और कहा कि तकनीकियों के बढ़ने से अब सभी काम ऑनलाइन होने लगे है जिसे देखकर लगता है कि अभी तो हम इस महाविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं परंतु भविष्य में आने वाले 60 सालों में कहीं ऐसा न हो कि विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों की जगह मशीनों के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जाए. जिसके बाद सांसद की बयानबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रहा है.

सांसद ने राज्यपाल के सामने मंच से दिया बयान सब रह गए दंग

मंच से बयान देते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आज हम इंजीनियरिंग कॉलेज का 60वां वर्षगांठ बना रहे हैं लेकिन क्या 60 वर्ष बाद यहां पर आने वाला विद्यार्थी छात्र के रूप में उपस्थित रहेगा जो प्राचार्य, प्रोफेसर है प्रिंसिपल है यह सब मनुष्य रहेंगे की मशीन रहेगी यह सवाल यहां पर मंच में बैठ मेरे दिमाग में घूम रहा था. आप सभी इस पर विचार करें की आपके बनाए हुए हथियार हैं आपके बनाए हुए जो औजारो पति-पत्नी वैसे तो मैने कभी किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का काम नही किया है लेकिन लोग कहते हैं कि जब पति और पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं तो एक मुंह दक्षिण की तरफ तो दूसरे का मुंह उत्तर दिशा की तरफ होता है और मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं यह आपका ही बनाया हुआ यंत्र है जिसमें पति और पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करके लेटने के बजाय विपरीत दिशा पर मुंह करके लेटते है।

बोले 60 साल बाद ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का होगा या मांस और हड्डी काः

सांसद यहीं पर नहीं रुके उन्होने ने कहा की मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं अब 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा इसी पर आज विचार करने की आवश्यकता है की हमारी मानवता हमारा प्रेम हमारा सौहार्द हमारी सामाजिक एकजुटता हमारा एकत्रीकरण इसी तरह से बरकरार रहे हमारा सामाजिक जीवन इसी तरह से अलौकिक और सुगंधित होता रहे आज के समय में विज्ञान के सामने सबसे बडी चुनौती है.

आप इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र आपके सामने बड़ी चुनौती : सासंद बोले की इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने यह चुनौती है कि सामाजिक समस्या का समाधान आप किस प्रकार से निकलते हैं मंच पर राज्यपाल विराजमान है मिसाइल बनाने वाले बैठे है इन प्रतिभाओं के सामने मैं आपके सामने यक्ष प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं की सामाजिक मूल्यों की रक्षा आप किस प्रकार से इन यंत्रों के माध्यम से कर सकेंगे. सासंद का भाषण सुनकर इंजिनियरिंग कालेज में अयोजित अयोजित हीरक जयंती समारोह में उपस्थित सभी लोग पहले तो ठहाके मारकर हसने लगे इसके बाद सभी भौचक्के रह गए।

Related Story
CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
July 14, 2025 CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
July 14, 2025 सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
July 14, 2025 शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
July 14, 2025 MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
July 13, 2025 रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
May 25, 2025 MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
May 25, 2025 Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव
May 23, 2025 MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव

Leave a Comment