रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे ने कमीशनिंग के चलते 12 ट्रेन को निरस्त कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग शामिल है। इनमें रीवा विलासपुर ट्रेन शामिल है।
बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत घुनघुटी स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य दिनांक सोमवार से 25 फरवरी तक किया जायेगा।
इसके कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें रीवा विलाससपुर और रीवा चिरमिरी शामिल है।
बताया जा रहा है कि 18 से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 19 से 26 फरवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 21 से 23 फरवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 से 24 फरवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस मार्ग में सतना से चलने वाली भी कई ट्रेन प्रभावित रहेगी।