Suhagraat Video News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक वैदिक चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां जिले के तितावी थाना क्षेत्र खेड़ी दूधाधारी गांव के निवास के साथ एक फ्रॉड हुआ है, जिसकी शिकायत उसने थाना क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में करवाई है।
दरअसल 1 मार्च 2024 को खेड़ी दूधाधारी गांव के निवास बादल की शादी कुलदीप सिंह के पुत्री निक्की के साथ हुई थी, 3 मार्च को उनकी शादी की पहली रात थी और इस रात निक्की ने उसे और उसके दो छोटे भाइयों को नशीले दवाई खिलाकर बेहोश कर डाला और घर से सोने के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने मामले की शिकायत थाने में कार्रवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फील्डिंग लगाई और बस स्टैंड पर महिला सहित 6 आरोपियों को धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का यही कार्य है।
उसके अलावा गिरोह में चार-पांच अन्य लोग रहते हैं, गिरोह के अन्य सदस्य बिचौलिए की भूमिका निभाते हैं और धोके से शादी करवा के शादी की रात को लूटकर फरार हो जाते हैं।
हालांकि अब पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।