Crime News: MP में पकड़ा गया एक करोड़ का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

रीवा। उड़ीसा से रीवा लाई गई गांजे की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। इस कार्यवाही में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार बताए गए हैं। तस्करों ने राजस्थान पासिंग ट्रक की मदद से प्लास्टिक के डिब्बों के नीचे पांच क्विंटल गांजा छिपाकर रखा था। पुलिस ने ट्रक समेत गांजा जब्त करते हुए तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है।

  • उड़ीसा से प्लास्टिक के ड्रमों के नीचे छिपाकर ट्रक में लाया गया था मादक पदार्थ

गांजा की यह कार्यवाही शहर के चोरहटा पुलिस द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र के उद्योग बिहार स्थित खन्ना बोरी फैक्ट्री के समीप की गई है। जिसका जोन स्तर के अधिकारियों ने मंगलवार के दिन पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए जानकारी दी है। मंगलवार के दिन कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता आयोजित पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की मौजूदगी में आईजी ने बताया कि गत रात राजस्थान पासिंग ट्रक क्रमांक आरजे 25 जीए 6694 में गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी।

  • अवैध मादक पदार्थ समेत डेढ़ करोड़ का मशरूका जास्त
    पुलिस द्वारा की गई गांजा की कार्यवाही में ट्रक में लोड पांच क्विंटल गांजा कीमती एक करोड रुपये, तीन नग मोबाइल, ट्रक में लोड ग्लोप्रिंट लिक्विड एवं ट्रक जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 245/24 धारा 8/20 (बी), 25 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। अब पुलिस जिले के अंदर फैले उन तस्करों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है जिनके पास यह गांजा की खेप उतारी जानी थी। फिलहाल जिन तस्करों के नाम सामने आये हैं पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

जिस पर चोरहटा पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के उद्योग बिहार खन्ना बोरी फैक्ट्री के समीप घेराबंदी की जहां से उक्त ट्रक में दो व्यक्ति मिले। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे रखे प्लास्टिक के इमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा पाया गया। पुलिस ने जब बारीकी से ट्रक की तलाशी ली तो ड्रमों के नीचे जूट की बोरियों में 500 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने ट्रक एवं गांजा जब्त करते हुए आरोपी जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी गांधीनगर नैनवा रोड अमृतधाम कालोनी थाना सदर जिला बूंदी राजस्थान एवं वीर सिंह पिता दामोदर सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने जब तस्करों से पूछताछ शुरू की तो तीन अन्य तस्करों के नाम सामने आये।

जिनमें लालमणि जायसवाल निवासी रायपुर कर्चुलियान, लाल सिंह बघेल निवासी मझिगवां एवं राजू गुप्ता शामिल हैं। कार्यवाही में ये रहे शामिल गांजा की इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के नेतृत्व में चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक रामनरेश तिवारी, उपनिरीक्षक प्रशांत शुक्ला, नीरज सिंह, केपी सिंह, अरुण चौबे, पंकज मिश्रा, नीरज पाण्डेय, चंद्रकांत अरखेल, अशोक वर्मा, रामनिवास एवं मनोज शामिल रहे। इनके अलावा पड़ोसी जिले मैहर की टीम भी शामिल रही।