Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Rewa Lok Sabha क्षेत्र में 26 अप्रैल को होगा चुनाव; 18 लाख 50 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

Rewa News| देश में होने वाले 18वीं लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और इसी के साथ देश भर में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। संसदीय सीट रीवा के लिये चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होगा जिसके लिये क्षेत्र के 18 लाख 50 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिये की गई कार्यक्रमों की घोषणा की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने पत्रकारों को दी। चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि देश में 7 चरणों में निर्वाचन होना है। रीवा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव द्वितीय चरण में होगा। संसदीय क्षेत्र रीवा में 26 अप्रैल 24 को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जायेगी।

एक नजर में शतकवीर मतदाता
लोकसभा चुनाव 2024 के लिये प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक लोकसभा क्षेत्र रीवा में सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संया 15635 है जिनमें से 274 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 100 से 109 वर्ष है। शतकवीर मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र क्रमश: सिरमौर में 36, सेमरिया में 20, त्योंथर में 24, मऊगंज में 29, देवतालाब में 50, मनगवां में 49, रीवा में 14 एवं गुढ़ में 52 मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में 107 पुरुष एवं 167 महिलाएं हैं।

110 की उम्र पार मतदाता
लोकसभा क्षेत्र रीवा में एक ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है जिनकी उम्र 110 से अधिक है। ये देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली महिला मतदाता हैं। उल्लेखनीय है कि यदि 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 120 वर्ष तक के संपूर्ण मतदाताओं की संया पर निगाह डाली जाय तो 15 मार्च 2024 तक की स्थिति में कुल मतदाता 15635 हैं जिनमें 6809 पुरुष व 8826 महिला मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार दर्ज 85 से 120 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की संया क्रमश: सिरमौर में 867 पुरुष व 1176 महिला, सेमरिया में 884 पुरुष व 1033 महिला, त्योंथर में 652 पुरुष व 865 महिला, मऊगंज में 808 पुरुष व 1032 महिला, देवतालाब में 1120 पुरुष व 1502 महिला, मनगवां में 1128 पुरुष व 1403 महिला, रीवा में 409 पुरुष व 453 महिला तथा गुढ़ में 941 पुरुष व 1362 महिला मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 में 80 पार बुजुर्ग मतदाताओं को घर में वोट डलवाये जाने का प्रयोग किया गया था किन्तु लोकसभा चुनाव में यह उम्र सीमा 85 प्लस निर्धारित की गई है। ध्यान दिलाने योग्य विषय है कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत उम्रदराज मतदाताओं के लिए घर में ही मतदान की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, इसलिए देखना यह है कि लोकसभा चुनाव में 85 प्लस मतदाताओं में से कितने मतदाताओं के लिये घर में ही मतदान कराने की व्यवस्था रीवा कर पाता है?

पहली बार वोट डालेंगे 686 युवा
संसदीय क्षेत्र रीवा की जारी मतदाता सूची अनुसार 686 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा क्षेत्रवार इन नये मतदाताओं की संया क्रमश: सिरमौर में 96, सेमरिया में 73, त्योंथर में 98, मऊगंज में 78, देवतालाब में 40, मनगवां में 88, रीवा में 128 एवं गुढ़ में 85 दर्ज हैं।

---Advertisement---