IAS Akhil Buddhi Biography: भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास करने के लिए लोग तरह-तरह की कोचिंग जाते हैं और पढ़ाई करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी को क्रैक करके और अच्छी रैंक लाते हैं ऐसी है कहानी हम आपको आज बताने वाले हैं
आपको बता दिया कहानी बुद्धि अखिल की है जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 321 में रैंक हासिल की है एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि साल 2021 की बात है जाम 566 भी रैंक अखिल ने हासिल की थी. लेकिन वह अपनी इस रैंक से काफी ज्यादा निराश थे इसके बाद उनकी नियुक्ति दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर हुई लेकिन उनका मकसद IAS बनना था.
जिसके लिए उन्होंने तय किया कि वह दोबारा यूपीएससी की परीक्षा देंगे और इस बनकर दिखाएंगे इसीलिए उन्होंने अपने विभाग से 1 साल की छुट्टी ली और इस की तैयारी करने लगे और अब अखिल की है मेहनत रंग लाइए और उन्होंने यूपीएससी को क्रैक करके इस का पद पा लिया है.
16 अप्रैल को जब रिजल्ट की घोषणा हुई तब इस बार अखिल ने पिछली बार से इंप्रूव करके इस बार ज्यादा अच्छी रैंक लाई और अब उन्हें मन मुताबिक पद मिल जाएगा।