IAS Chandrajyoti Singh: देश में हर साल यूपीएससी परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं लेकिन दृण निश्चय और सही रणनीति के साथ कड़ी मेहनत करने वाले कुछ ही लोग इस परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं।
वहीं इसमें अपने पहले प्रयास में परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या और भी कम होती है।
अपने प्रथम प्रयास में ज्यादातर वही लोग इसमें पास हो पाते हैं जो आईएएस परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं, लेकिन चंद्रज्योति सिंह एक ऐसी लड़की हैं जिन्होंने बिना आईएएस फैमिली के यह परीक्षा अपने फर्स्ट अटेम्प्ट में पास की है।
बता दे चंद्रज्योति मिलिट्री परिवार से ताल्लुक रखती हैं, यह महज 22 साल की है, इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
चंद्रज्योति ने अपनी यूपीएससी की तैयारी किसी कोचिंग से ना करके खुद ही करने की ठानी और साल 2020 में दिए अपने पहले अटेम्प्ट में ही यह परीक्षा पास कर ली, इस दौरान उनकी ऑल इंडिया 28वीं रैंक आई।