IAS Renu Raj Marriage: देश की सबसे खूबसूरत महिला आईएएस बताई जाने वाली रेनू राज ने हालही में दूसरी शादी की थी जैसी कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। बता दे की उन्होंने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की है, जिसकी कुछ फोटोज सामने आई है।
बता दे की आईएएस रेणु राज (Renu Raj) ने एर्नाकुलम के एक मंदिर में अपने परिवार के सदस्यों के सामने शादी की वही इस शादी में बहुत कम मेहमान आये हुए थे.
वही बता दे की उन्होंने आईएएस श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी की है और रेनु राज (Renu Raj) की दूसरी शादी है.
रेनु राज के पति श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 में आईएएस बने थे. रेनू राज साल 2014 में आईएएस बनीं थीं.
वही आपको बता दे की जानकारी के अनुसार IAS रेणु राज (Renu Raj) अलाप्पुझा जिला में कलेक्टर हैं.
उनके पति श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkataraman) केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के MD हैं। वही इससे पहले रेनू ने एक साथी डॉक्टर से शादी की थी और अब रेनू का उनसे तलाक हो चुका है।