AIIMS Bhopal Recruitment 2023 / AIIMS Bhopal Vaccancy / AIIMS Bhopal Online Apply / AIIMS Bhopal Official: हाल ही में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट साइंस यानी कि AIIMS द्वारा भोपाल में ग्रुप से के लिए कुछ भर्ती निकली, जिनके लिए अप्लाई होना अब शुरू हो गया है। हाल ही में एम्स ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट में 30 अक्टूबर तक भर्ती के लिए चालू कर दिया है। 30 अक्टूबर तक सभी को आवेदन स्वीकार होंगे। इसलिए जिसको जिसको नौकरी चाहिए वह आवेदन कर सकता है, चलिए आपको बताते हैं इसके आगे क्या प्रक्रिया है। आवेदन की फीस लेकर बात करें तो इसमें आपको जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस तीन कैटेगरी को ₹1200 देने होंगे। इसके अलावा वही SC/ST को ₹600 की फीस देनी होगी।
इन पदों में भर्ती के लिए इन भोपाल द्वारा एग्जाम करवाया जाएगा परीक्षा में आपको कम से कम 35% मार्क्स लाने होंगे। वहीं आपको 90 मिनट का टाइम दिया जाएगा। 100 नंबर का यह पेपर होगा। AIIMS Bhopal के माध्यम से पेपर लिया जाएगा और 0.25% नेगेटिव मार्किंग भी है।
AIIMS Bhopal Apply Online 2023 / AIIMS Bhopal Me Kaise Apply Karen
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले aiimsbhopal.edu.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वैकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने ग्रुप सी का एक वैकेंसी ऑप्शन दिखेगा।
- उसमें जाकर आपको अपने मांगी गई सभी डिटेल को फील कर देना है।
- इसके बाद आपको फीस दे देना है, सभी का होने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ आ जाएगी।
- उसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर ले ताकि आपके आगे काम आ सके।