Current Date
NationalKumbh Prayagraj 2025

महाकुम्भ 2025 में श्रृद्धालुओं के स्वागत लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन

Published: January 6, 2025

प्रयागराज / (शाहिद नकवी)। हिंदू पौराणिक कथाओं से गहरे जुड़ाव के कारण, महाकुंभ मेला प्रतिभागियों के लिए अपने पापों की क्षमा मांगने तथा मोक्ष या आध्यात्मिक मुक्ति की आकांक्षा रखने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है।

कुंभ मेले का इतिहास हज़ारों साल पहले प्राचीन हिंदू ग्रंथों में मिलता है। यह समुद्र मंथन (सागर मंथन) की पौराणिक कथा से गहराई से जुड़ा हुआ है, जिसके दौरान अमरता के अमृत की बूँदें चार स्थानों पर गिरी थीं: प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन।

महाकुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसमें भारत और विदेश से तीर्थयात्री गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आते हैं।इसी लिए इस बार महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि को निखारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

“पेंट माई सिटी” अभियान के तहत प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों, जैसे प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन, को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है।

इन स्टेशनों की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं को चित्रित करने वाले भव्य और आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं।रामायण, कृष्ण लीला, भगवान बुद्ध, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराती हैं।

रेलवे की यह पहल केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रयागराज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं को भी दर्शाती है।इन कलाकृतियां में ऋषि परंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा, ज्ञान और त्याग के महत्व को दिखाया गया है, जो प्रयागराज के आध्यात्मिक स्वरूप को और भी उजागर करते हैं। ये कलाकृतियाँ महाकुम्भ 2025 के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

भारतीय रेलवे का यह प्रयास कला और विकास का संगम प्रस्तुत करता है। यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आने वाले हर व्यक्ति को न केवल भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिले, बल्कि वे इस शहर की गहराई और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को भी महसूस कर सकें।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं से टोल नहीं वसूला जाएगा

महाकुंभ 2025 के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी के दौरान 45 दिन तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

उन्हीं भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं और उन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा। *सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन होगा।

इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।

Related Story
धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
January 22, 2026 धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
January 22, 2026 हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
January 22, 2026 Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
January 22, 2026 रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
January 21, 2026 ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
January 21, 2026 इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
January 21, 2026 प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
January 21, 2026 ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना

Leave a Comment