Current Date
Chhattisgarh

रायपुर : बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Published: November 9, 2024

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय प्रारंभ करने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बलौदाबाजार संतांे, गुरुओं और वीरों की धरा है। अनेक पंथ और आस्था को मानने वाले लोग यहां सौहार्दपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस जिले क़ा निर्माण किया तब से यह जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार पिछले 10 महीने में लगातार प्रदेश एवं प्रदेश के लोगों के हित में मोदी जी की गारंटी पूरी कर रही है। उद्योेगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। विभिन्न स्वीकृतियों की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के तहत हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है जिसमें से 8 लाख 42 हजार आवासों की स्वीकृति केंद्र सरकार से भी मिल गई है। महतारी वंदन योजना से हर माह महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये अंतरित हो रहा है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीद रहे हैं। इस वर्ष 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है ताकि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत न हो।

राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि अपने निर्माण के बाद से ही बलौदाबाजार-भाटापारा जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मार्ग पर चलते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं क़ा लाभ पहुंचा रहे हैं। क़ृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी तथा लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में डबल इंजन की सरकार द्रुत गति से काम कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल साहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Story
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
January 21, 2026 ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
January 21, 2026 इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
January 21, 2026 प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
January 21, 2026 ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात
December 29, 2025 रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात
ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा के शीर्ष स्थान को दी चुनौती
December 10, 2025 ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा के शीर्ष स्थान को दी चुनौती
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से आफत: नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पांच गुना महंगी टिकट खरीदने को मजबूर खिलाड़ी
December 10, 2025 इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से आफत: नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पांच गुना महंगी टिकट खरीदने को मजबूर खिलाड़ी
रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार
November 26, 2025 रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार

Leave a Comment