Current Date
Madhya Pradesh

शिवाय अपहरणकांड: आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर; मुरैना पुलिस ने दो को पकड़ा, दो फरार

Published: February 16, 2025

ग्वालियर के शिवाय अपहरणकांड के दोनों आरोपियों को मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान राहुल गुर्जर निवासी जिगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, मुरैना के रूप में हुई है। मुरैना पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाल रंग की बाइक भी जब्त कर ली है।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि शनिवार रात 11:30 बजे माता बसैया थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुतवार रोड पर दो बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब 5-6 राउंड गोलियां चलीं। भागने की कोशिश में दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगीं। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ग्वालियर में शिवाय गुप्ता के अपहरण में उनका हाथ है।

दोनों बदमाशों के उल्टे पैर में लगी गोलियां
इस एनकाउंटर की खास बात यह रही कि दोनों बदमाशों को शरीर में एक ही जगह पर पुलिस की गोलियां लगीं। राहुल के बाएं पैर में घुटने से नीचे पिंडली में गोली लगी। उसी तरह बंटी के भी बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली मारी गई। फायरिंग के दौरान बदमाशों द्वारा दागी गई दो गोलियां पुलिस की गाड़ी में लगीं।

आधे घंटे में एनकाउंटर के बाद 20 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंची पुलिस
मुरैना पुलिस के इस एनकाउंटर पर सवाल भी उठ रहे हैं। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि रात 11:30 बजे पुलिस को दोनों आरोपियों की लोकेशन मिली जबकि रात 12:00 बजे पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुकी थी। करीब आधे घंटे में एनकाउंटर वाले स्पॉट माता बसैया के कुतवार रोड से 20 किलोमीटर चलकर दोनों बदमाशों को मुरैना जिला अस्पताल लाने की बात कही गई है। इसके अलावा दोनों ही बदमाशों के पैर में रिवॉल्वर से गोलियां मारी गई हैं। गोली के निशान बहुत बारीक हैं। इससे पता लग रहा है कि उन्हें पास से गोलियां मारी गई हैं।

वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवाय गुप्ता का अपहरण करने वाले गैंग में चार लोग शामिल थे। अपाचे बाइक पर अपहरण करने वालों में राहुल गुर्जर निवासी पिपरई गांव, थाना सराय छोला और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा गांव, थाना स्टेशन रोड मुरैना शामिल थे। वहीं, स्पलेंडर पर रेकी करने वालों में राहुल गुर्जर, निवासी जिगनी गांव, थाना दिमनी और भोला गुर्जर, निवासी गड़ौरा गांव, मुरैना शामिल थे। मामले का मास्टरमाइंड जिगनी गांव के रहने वाले राहुल गुर्जर को बताया जा रहा है।

ई-रिक्शा वाले ने बच्चे को पहचाना, सरपंच ने पुलिस को सूचना दी थी
शिवाय एक जगह पर खड़ा रो रहा था। वहां से गुजरे एक ई-रिक्शा वाले ने उसे पहचान लिया कि वह ग्वालियर से किडनैप हुआ है। उसने बच्चे को कांजी बसई गांव के सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता और पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया। उसकी वीडियो कॉल पर मां-पिता से बात कराई। रात में ही पुलिस की टीम शिवाय को लेकर ग्वालियर उसके घर पहुंची। बेटे को देखते ही मां-पिता के आंसू निकल आए थे।

शिवाय बोला- किडनैपर ने थप्पड़ मारा तो मैंने लात मारी
शिवाय गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने मुझे खाने के लिए चॉकलेट-बिस्किट ऑफर किए, लेकिन मैंने खाने से इनकार कर दिया। घर जाने की जिद की तो एक ने चांटा मारा। गुस्से में मैंने भी उसे लात मार दी। फिर कोई कॉल आया और दोनों मुझे बाइक से बिठाकर ले गए। आगे सुनसान जगह छोड़ दिया। जाते समय बताया कि थोड़ा आगे घर है।

Related Story
Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
August 23, 2025 Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
August 15, 2025 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
August 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
Firoj Mulani (Boss) New Song सौंदर्याची खाण तू’ ने मराठी म्यूज़िक जगत में मचाई धूम
August 13, 2025 Firoj Mulani (Boss) New Song सौंदर्याची खाण तू’ ने मराठी म्यूज़िक जगत में मचाई धूम
निर्वाचन आयोग का भ्रष्टाचार पर्दाफाश: एक घर में 250 से ज्यादा मतदाता, निर्वाचन आयोग के पास नहीं है जवाब
August 9, 2025 निर्वाचन आयोग का भ्रष्टाचार पर्दाफाश: एक घर में 250 से ज्यादा मतदाता, निर्वाचन आयोग के पास नहीं है जवाब
बिग बॉस 19: बॉलीवुड हसीनाओं ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, इन एक्ट्रेसेस ने साफ मना किया
August 8, 2025 बिग बॉस 19: बॉलीवुड हसीनाओं ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, इन एक्ट्रेसेस ने साफ मना किया
Tariff क्या होता है और किसे चुकानी पड़ती है इसकी कीमत
August 8, 2025 Tariff क्या होता है और किसे चुकानी पड़ती है इसकी कीमत

Leave a Comment