Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Nari Shakti Vandan Act: नए Lok Sabha भवन में पहला बिल “नारी शक्ति वंदनअधिनियम” Prime Minister Modi ने पेश किया

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

विंध्य भास्कर डेस्क। नए लोकसभा भवन में भाजपा ने अपना पहला बिल नारी सक्शक्तीकरण (women empowerment) को लेकर अपना पहला बिल प्रस्तुत किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल (Nari Shakti Vandan Act) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में पेश करते हुए नारी सशक्तीकरण (women empowerment) की दिशा में इस बिल को दोनों सदनों में पास करने की बात सभी से कही है। बता दें कि गणेश चर्तुथी के दिन भारत के नए सांसद भवन में कार्रवाई प्रांरभ की गई।

इस दौरान नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) की बहुत.बहुत बधाई दूंगा, मैं सभी माता बहनों बेटियों को अस्वस्थ करता हूं कि हम इस संकल्प बढ़ाया है सभी साथियों से आगरा पूर्वक निवेदन करता हूं आग्रह भी करता है और जब एक पवन शुरुआत हो रही है पावन विचार हमारे सामने आया है तो सर्वसम्मति से कानून बनेगा उसकी ताकत और इसलिए मैं सभी मान्य सांसदों से दोनों सदन के सभी सम्मति से पारित करने के लिए प्रार्थना करते हुए ।इस नए सदन के प्रथम सत्र में मुझे अपने मेरी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर दिया।
महिलाओं (women) को लेकर कई बार हो चुकी है चर्चा
देश की नारी शक्ति (women) को लेकर बहुत चर्चाएं हुई हैं, बहुत वाद-विवाद हुई है, महिला आरक्षण (women’s reservation) को लेकर संसद में पहले भी कुछ प्रयास हुए हैं, 1996 में इसे जुड़ा पहली बार पेश हुआ था अटल जी के कार्यकाल में कई बार महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया कई बार लेकिन उसे पार करने के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाए और उसके कारण वह सपना अधूरा महिलाओं को अधिकार देने का महिलाओं की शक्ति का उपयोग करने का काम शायद ईश्वर ने ऐसे कई पवित्र काम के लिए मुझे चुना हैं।
इस दिशा में कदम बढ़ाया महिला आरक्षण वाला जो विधायक है उसकी मंजूरी दी गई है 19 सितंबर की तारीख इसीलिए इतिहास में अमित को प्राप्त करने जा रहे हैं बहुत आवश्यक है की नीति निर्धारण में पॉलिसी मेकिंग में हमारी माताएं बहने हमारी नारी शक्ति अधिकतम योगदान दें ज्यादा से ज्यादा योगदान ही नहीं महत्वपूर्ण भूमिका ।
आज इस ऐतिहासिक मौके पर नई संसद भवन में सभी सदन की पहली कार्यवाही कार्यवाही के अवसर पर देश के इस नए बदलाव का आह्वान किया है और देश की नारी शक्ति के लिए सभी सांसद मिलकर के नए प्रवेश द्वार खोल दें ।इसका आरंभ महत्व को निर्देश करने जा रहे।

इंडियन women डेवलपमेंट के अपने संकल्प को आगे बढ़ते हुए हमारी सरकार आज प्रमुख संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर रही है। विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी का विस्तार करने का “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” , नारी शक्ति वंदनअधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) इसके माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। मैं देश की माता बहनों बेटियों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) के लिए बहुत-बहुत बधाई दोनो सदनों को। मैं सभी माता बहनों बेटियों को अस्वस्थ करता हूं कि हम इस दिन को कानून बनाने के लिए संकल्प बंध है, मैं सदन में सभी साथियों से आग्रह पूर्वक निवेदन करता हूं आग्रह भी करता है और जब एक पवन शुरुआत हो रही है पावन विचार हमारे सामने आया है तो सर्वसम्मति कानून बनेगा तो उसकी ताकत अनेक गुना बढ़ जाए और इसलिए मैं सभी मान्य सांसदों से दोनों सदन के सभी सांसद पास करने में सहयोग करे।


---Advertisement---

Leave a Comment