Current Date
NationalKumbh Prayagraj 2025

‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब

Published: January 21, 2026

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण और Swami Avimukteshwaranand के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है। माघ मेला प्राधिकरण द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अंग्रेजी भाषा में 8 पन्नों की विस्तृत चिट्ठी भेजी है। इस पत्र में उन्होंने साफ शब्दों में लिखा है— “हां, मैं ही ज्योतिष्पीठ का शंकराचार्य हूं।”
यह पूरा मामला अब धार्मिक, प्रशासनिक और कानूनी तीनों स्तरों पर चर्चा का विषय बन गया है।

अंग्रेजी में 8 पन्नों की चिट्ठी लिखकर नोटिस का दिया जवाब, ज्योतिष्पीठ विवाद का किया विस्तृत उल्लेख

क्या था माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस
Prayagraj Magh Mela Authority की ओर से मंगलवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को एक पेज का नोटिस भेजा गया था। नोटिस में उनसे सवाल किया गया था कि वे खुद को **ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य** के रूप में क्यों प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि यह मामला पहले से ही Supreme Court of India में लंबित है।
प्राधिकरण का कहना था कि जब तक कानूनी फैसला नहीं आ जाता, तब तक किसी को इस पद का दावा करने से बचना चाहिए।

इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची

8 पन्नों में दिया गया जवाब
मेला प्राधिकरण के एक पेज के नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से 8 पन्नों का अंग्रेजी में लिखा गया जवाब भेजा गया है। इस पत्र में उन्होंने धार्मिक परंपराओं, शास्त्रों, गुरु-शिष्य परंपरा और ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए अपने शंकराचार्य होने का दावा दोहराया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि शंकराचार्य की परंपरा किसी सरकारी आदेश से नहीं, बल्कि सनातन धर्म की मान्यताओं और अखाड़ा परंपरा से तय होती है।

प्रशासन को ई-मेल और दफ्तर दोनों जगह भेजा जवाब
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से यह जवाब माघ मेला प्राधिकरण की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भी भेजा गया और साथ ही सेक्टर-4 में स्थित मेला प्राधिकरण के कार्यालय में भी पहुंचाया गया।

ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना

हालांकि, जब उनकी टीम जवाब लेकर दफ्तर पहुंची, उस समय कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। इसके बाद उनके अनुयायियों ने कार्यालय के गेट पर ही नोटिस का जवाब चस्पा कर दिया।

समर्थकों में रोष, प्रशासन पर सवाल
इस घटनाक्रम के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि एक धर्मगुरु को इस तरह नोटिस भेजना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। समर्थकों ने सवाल उठाया कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो मेला प्राधिकरण को इस तरह का नोटिस जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी।

ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य विवाद की पृष्ठभूमि
ज्योतिष्पीठ (उत्तराखंड) के शंकराचार्य पद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। अलग-अलग पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद के चलते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, खासकर माघ मेले के दौरान उनकी उपस्थिति के कारण।

माघ मेला प्राधिकरण और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बीच यह पत्राचार अब एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है। जहां एक ओर प्रशासन कानूनी प्रक्रिया का हवाला दे रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धार्मिक परंपरा और शास्त्रों के आधार पर अपने दावे पर अडिग हैं। आने वाले दिनों में इस पूरे मामले पर प्रशासन और अदालत का रुख क्या रहेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Related Story
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
January 21, 2026 ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
January 21, 2026 इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
January 21, 2026 प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
January 21, 2026 ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात
December 29, 2025 रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात
ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा के शीर्ष स्थान को दी चुनौती
December 10, 2025 ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा के शीर्ष स्थान को दी चुनौती
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से आफत: नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पांच गुना महंगी टिकट खरीदने को मजबूर खिलाड़ी
December 10, 2025 इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से आफत: नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पांच गुना महंगी टिकट खरीदने को मजबूर खिलाड़ी
रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार
November 26, 2025 रीवा नगर निगम का विशेष सम्मेलन विवादों में: जनता के मुद्दों को दरकिनार कर ‘BJP हित’ के एजेंडों पर मुहर, कांग्रेस का बहिष्कार

Leave a Comment