Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Indian Railway ने चेन पुलिंग करने वाले से वसूले 8 लाख रूपये : जानिए क्यों

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रेलवे संपत्ति, रेल परिसर, यात्रियों और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीसों घंटे सतत कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में खुरई स्टेशन पर चेन पुलिंग के आरोपी से रूपये 8,66,500/- नकद राशि जब्त की गई।

रेल सुरक्षा बल पोस्ट सागर के अंतर्गत आउटपोस्ट मालखेड़ी पर दिनांक 13.09.2023 को गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में खुरई स्टेशन पर कोच नंबर WCR 21625 में आफ्टर स्टार्ट एसीपी होने पर गाड़ी में अपराध रोकथाम ड्यूटी में तैनात मंडल टीम जबलपुर व खुरई स्टेशन ड्यूटी स्टाफ ने उक्त कोच को अटेंड किया।

एक व्यक्ति को ऑफ साइड से सामान सहित उतरते हुए पाए जाने पर पकडा और पूछताछ के दौरान स्टाफ से अभद्रता किया। स्टाफ द्वारा उक्त कोच में चढ़कर उपनिरीक्षिक आर. के. चाहर को सूचित किया, गाड़ी के मालखेड़ी आगमन पर उपनिरीक्षिक ने हमराह स्टाफ के उक्त कोच को अटेंड कर आरोपी को उतार कर आउटपोस्ट लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बिना टिकट यात्रा कर खुरई स्टेशन पर एसीपी करना स्वीकार किया। जाँच के दौरान तीन कार्टून में पुराने मोबाइल की एसेसरीज एवं बैग में नगद राशि प्राप्त हुई, जिसे गवाह़ो के सामने खुलवाकर चेक किये जाने पर रूपये 8,66,500/ की नकद राशि पाई गई। उक्त राशि के संबंध में आरोपी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और ना ही राशि के संबंध में कोई वैध प्रपत्र पेश किये। आरोपी द्वारा बिना किसी वैध कागजात के उक्त राशि का परिवहन किया जाना पाए जाने पर समान एवं नगद राशि को जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी का नाम चंदन, निवासी न्यू रामनगर आधारताल जिला जबलपुर के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया गया। जप्त राशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु इनकम टैक्स विभाग, जीएसटी विभाग एवं सेल टैक्स विभाग को सूचित किया। रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए इन कार्यों के संबंध में जनता से सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।

---Advertisement---

Leave a Comment