IAS Namami Bansal Biography in Hindi: बिना कोचिंग के यूपीएससी में लाई 17वीं रैंक, पढ़िए आईएएस नमामि बंसल की कहानी

IAS Namami Bansal: उत्तराखंड के निवासी नमामि बंसल इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुईं है, दरअसल हाल ही में यूपीएससी 2024 का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें कई लोगों ने सफलता हासिल की है इन्हीं में एक नमामि बंसल भी शामिल है। नमामि बंसल एक ऐसी मिसाल हैं जो दर्शाती है कि यदि व्यक्ति की मन में सफलता पाने की चाह हो तो उसके रास्ते में कितनी भी बाधाएं आये वह सभी को पार कर लेता है।

बिना कोचिंग आईएएस बनी हैं नमामि बंसल!

नमामि बंसल के घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब रही है, इनके पिता बर्तनों की एक दुकान चलाते थे जिससे उनके घर का पालन पोषण होता था। उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले नमामि बचपन से ही परीक्षा में टॉपर रही है। उन्होंने 10वीं में 92.4 और 12वीं में 94.8 नम्बर हासिल किए थे, स्कूल के बाद इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की और यूपीएससी की पढ़ाई शुरू कर दी।

पैसे ना होने की वजह से नमामि यूपीएससी की अच्छी कोचिंग में एडमिशन नहीं ले पायी जिस वजह से इन्होंने घर पर रहकर ही इसकी तैयारी की और तीन प्रयासों में असफल होने के बाद 2023-24 में अपने चौथे प्रयास में ऑल इंडिया 17वीं रैंक हांसिल की।