Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

AAP का Cash for Coverage: MP में कैश फॉर टिकट के बाद कैश फॉर कवरेज फार्मेट में Aam Aadmi Party: देखिए वीडियो

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

Coverage of Cash Aam Aadmi MP / AAP Cash for Coverage in MP / Cash for Coverage after Cash for Ticket in MP / Aam Aadmi Party in the format / Aam Aadmi Party, National Convenor Arvind Kejriwal / Aam Aadmi Party State President Rani Agarwal / Aam Aadmi Party Madhya Pradesh / Aam Aadmi Party Election 2023 / Madhya Pradesh MP Election 2023 / Coverage of Cash Aam Aadmi MP : AAP का Cash for Coverage: रीवा। आम आदमी पार्टी कैश फॉर टिकट के बाद कैश फॉर कवरेज फार्मेट में निकल पड़ी है। आप आदमी पार्टी के गुढ़ विधानसभा प्रत्याशी की टिकट खरीदी को लेकर आडियों वायरल होने के तीसरे तीन कैश फॉर कवरेज का वीडियो वायरल हुआ है। बुधवार को एसपीएस मॉल में आयोजित पत्रकारवार्ता के बाद प्रत्याशी ने सभी मीडिया कर्मियों को लिफाफे बांटे है। इनमें पांच पांच सौ रूपए की राशि मीडियाकर्मियों को कैश फॉर कवरेज के लिए दी गई है।

इस पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध व क्षेत्रीय टीवी चैनल के प्रतिनिधि की टॉप 10 में शामिल होते मौजूद थें। वहीं समाचार पत्रों में बडे़ प्रतिष्ठानों से लेकर सप्ताहिक व पक्षीक अखबारों के प्रतिनिध ने कैश फॉर कवरेज में शामिल हुए है। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद अब मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है।

बता दें आम आदमी पार्टी की गुढ़ टिकट वितरण को लेकर एक ऑडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमे गुढ़ के दावेदार शिवमोहन शर्मा व प्रमोद शर्मा के बीच बातचीत में गुढ़ टिकट को लेकर दस लाख रूपए देकर आडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अब कैश फॉर कवरेज को लेकर अब चर्चाओं में हैै। हालांकि इस संबंध में गुढ़ प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह के मोबाइल क्रमांक 7241151111 में कॉल कर पक्ष जानने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा है।

परिवारिक छवि भी हुई खराब

बताया जा रहा है कि गुढ़ में समाज सेवी की निर्मल सिंह पौत्र की छवि अच्छी रही है। वहीं पिछले दो सालों से प्रखर प्रताप सिंह की सक्रियता से व्यक्ति के कारण उन्हें जनसमर्थन भी मिल रहा है। इसी बीच यह कैश फॉर कवरेज की यह छवि उनके इस व्यक्तिव पर असर डाल रही है। साथ ही पार्टी की छवि भी चुनाव में खराब हो रही है।

भ्रष्टाचार से घिरती जा रही है आप

देश में भ्रष्टाचार के आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी अब भ्रष्टाचार के मामले को लेकर घिरती जा रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दो मंत्री मनीष सिंह सिसोदिया अभी जेल मेें पांच महीनों से बंद है। इसके पहले सत्येन्द्र जैन भी जेल में बंद है। वहीं शराब घोटाले की राशि आम आदमी पार्टी पर खर्च होने के लेकर सुप्रीम कोर्ट भी आम आदमी पार्टी बनाने ईडी से कह चुकी है। ऐसे में लगातार इस तरह कैश फॉर कवरेज का मामला आने पार्टी की छवि खराब हो रही है।

प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं

इस मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस तरह नोट तंत्र का चलन लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस तरह कैश फार कवरेज करवा कर वह आम जनता के सिद्धातों को खत्म कर रहें है। इस तरह की राजनीति देश के लिए अच्छी नहीं है।

---Advertisement---

Leave a Comment