IAS Ria Dabi Salary: रिया डाबी एक फेमस आईएएस अधिकारी हैं, इन्होंने साल 2021 बैच में यूपीएससी की परीक्षा कलियर की थी। रिया ने आपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी इस दौरान उनकी 15वीं रैंक आई थी।
एसडीएम के पद पर तैनात है रिया डाबी!
आईएएस रिया डाबी को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अलवर में बतौर सहायक कलेक्टर जॉइनिंग मिली थी, फिलहाल वह राजस्थान कैडर के अलवर के बानसूर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।
ये है रिया डाबी की सैलरी!
बता दे रिया डाबी की सैलरी 1.35 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच होगी क्योंकि राजस्थान जिला कलेक्टर की सैलरी इसी रेंज में होती है। बता दे रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी (Tina Dabi IAS) भी एक आईएएस अधिकारी हैं इन्होंने 2016 बैच में यह परीक्षा पास की थी।
बड़ी बहन से रिया को काफी मदद मिली और वह उनसे काफी प्रेरित हुई जिस वजह से उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह कठिन परीक्षा पास कर ली। इसके अलावा रिया डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Ria Dabi Instagram) पर 574k से भी ज्यादा फॉलोअर हो रहे हैं।