Current Date
Madhya Pradesh

बाणसागर बांध के पानी का 3 राज्यों में हुआ बंटवारा: मप्र को 2299.10 एमसीएम पानी; बिहार-यूपी के हिस्से में आया 1149.55 एमसीएम पानी

Published: November 8, 2024

Bansagar Dam Rewa News: तीन राज्यों की अंर्तराज्यीय परियोजना बाणसागर के पानी का बंटवारा तीन राज्यों के मध्य हो गया है। इस बंटवारे में मप्र के हिस्से में 2299.10 मिलियन घन मीटर पानी आया है। जबकि बिहार और यूपी के हिस्से में क्रमशः 1149.55- 1149.55 मिलियन घन मीटर पानी आया है। गौरतलब है कि बाणसागर के पानी में 3 राज्यों की हिस्सेदारी है। इसमें से 50 प्रतिशत मप्र और 25-25 प्रतिशत बिहार और यूपी का है।

 50 प्रतिशत मप्र और 25-25 प्रतिशत बिहार और यूपी का

  • मप्र के हिस्से में 2299.10 मिलियन घन मीटर पानी
  • बिहार के हिस्से में 1149.55 मिलियन घन मीटर पानी
  • यूपी के हिस्से में 1149.55 मिलियन घन मीटर पानी

इस तरह हुआ बंटवारा

एक नवंबर की स्थिति में बाणसागर में 5069.63 मिलियन घन मीटर पानी था। एक मीटर बिलो केपासिटी पर जल स्तर जहां 340.37 पहुंच गया, वहीं पानी 4598.20 मिलियन घन मीटर बचा। इसी बचे पानी में तीनों राज्यों के बीच अनुपात वार पानी का बंटवारा किया गया। जहां दो हिस्सा पानी म.प्र. को और एक-एक हिस्सा पानी बिहार और यूपी के हिस्से में आया। बाणसागर का पानी वाष्प बन कर उड़ता है। वाष्पीकरण के लिए 471.43 मिलियन घन मीटर पानी रखा गया, जो तीनों राज्यों में अनुपात वार शामिल है। बताया गया है कि गर्मी के दिनों में ज्यादा वाष्पीकरण होता है, जबकि बारिश के दौरान वाष्पीकरण की मात्रा कम हो जाती है।

पानी के बंटवारे का सत्र एक नवंबर से 31 अक्टूबर के बीच माना जाता है। तीन राज्यों के बीच पानी का यह बंटवारा एक नवंबर को बाणसागर में उपलब्ध पानी के हिसाब से किया गया। बताया गया है कि एक नवंबर को बाणसागर का जल स्तर 341.37 मीटर पर था। इस दौरान बाणसागर बांध में 5069.63 मिलियन घन मीटर पानी भरा संग्रहित था। सूत्रों की मानें तो पिछले साल एक नवंबर में बाणसागर का जल स्तर नीचे होने के साथ उसमें कम पानी बचा था। जिसकी वजह से पिछले वर्ष मप्र को बाणसागर से कम पानी मिला था।

लेकिन इस बार ज्यादा पानी मिलने से न सिर्फ सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, बल्कि बिजली उत्पादन के लिए भी जरूरत के मुताबिक पानी दिया जा सकेगा। पिछले वर्षों में देखें तो मानसून सत्र के अंतिम दिनों को काफी पहले ही बारिश बंद हो गई थी। लेकिन इस बार पानी मानसून सत्र के अंतिम दिनों के कुछ दिन पहले तक गिरता रहा। जिसकी वजह से बाणसागर में एक नवंबर की स्थिति में ज्यादा पानी रहा। गौरतलब है कि बाणसागर के कैचमेन्ट क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से दो से तीन बार बाणसागर का गेट खोलने पड़े।

Related Story
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
August 15, 2025 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
August 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
Firoj Mulani (Boss) New Song सौंदर्याची खाण तू’ ने मराठी म्यूज़िक जगत में मचाई धूम
August 13, 2025 Firoj Mulani (Boss) New Song सौंदर्याची खाण तू’ ने मराठी म्यूज़िक जगत में मचाई धूम
निर्वाचन आयोग का भ्रष्टाचार पर्दाफाश: एक घर में 250 से ज्यादा मतदाता, निर्वाचन आयोग के पास नहीं है जवाब
August 9, 2025 निर्वाचन आयोग का भ्रष्टाचार पर्दाफाश: एक घर में 250 से ज्यादा मतदाता, निर्वाचन आयोग के पास नहीं है जवाब
बिग बॉस 19: बॉलीवुड हसीनाओं ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, इन एक्ट्रेसेस ने साफ मना किया
August 8, 2025 बिग बॉस 19: बॉलीवुड हसीनाओं ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, इन एक्ट्रेसेस ने साफ मना किया
Tariff क्या होता है और किसे चुकानी पड़ती है इसकी कीमत
August 8, 2025 Tariff क्या होता है और किसे चुकानी पड़ती है इसकी कीमत
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘एटम बम’: महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर का दावा
August 8, 2025 राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘एटम बम’: महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर का दावा

Leave a Comment