National President of Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर श्याम नगर स्थित घर में घुस कर दो शूटरों ने हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात में शूटरों ने पांच लोगों को गोली मारी, वारदात के समय गोगामेड़ी के दो निजी गनमैन भी मौजूद थे। शूटरों ने मौके पर ही गोगामेड़ी तक पहुंचाने वाले वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनकर ड्राइंग रूम में पहुंचे गोगामेड़ी के परिचित अजीत सिंह व गनमैन नरेन्द्र सिंह को गोली मार शूटर भाग निकले। बाहर मौजूद दूसरे गनमैन सत्येन्द्र सिंह ने बंदूक लोड की, तब तक शूटर घर से बाहर निकल गए। घर से कुछ दूर पहुंचने पर एक कार सवार को पिस्टल दिखाकर रोका, लेकिन कार सवार वाहन भगा ले गया।
इसके बाद स्कूटी सवार बाबूलाल उर्फ हेमराज के जबड़े पर गोली मारकर उससे वाहन छीन ले गए। लहूलुहान गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल गनमैन को वैशाली नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में ‘भर्ती करवाया। अजीत सिंह व स्कूटी सवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
1. पहले बात करते रहे फिर अचानक उठकर गोगामेड़ी को गोली मारी
2. गोगामेड़ी का साथी हरकत में आया तो उसे भी शूटर ने मारी गोली।
3. गोगामेड़ी जमीन पर गिर गए तब भी दोनों शूटर उन पर गोलियां बरसाते रहे।
4. शूटर्स को गोगामेड़ी से मिलाने लाए नवीन पर भी फायर किया।
5. भागने से पहले एक शूटर वापस गोगामेड़ी के पास आया और करीब से सिर पर गोली मारी।
छुट्टी पर थे दो गनमैन
सुखदेव सिंह ने खुद की जान को खतरा बताते हुए और लगातार जान से मारने की धमकी मिलने की कहते हुए राजस्थान के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन सुरक्षा देने का निर्णय सरकार के स्तर पर होने के कारण गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं दी गई। इसके चलते गोगामेड़ी ने खुद के खर्चे पर चार निजी गनमैन सुरक्षा के लिए रख रखे थे। तीन दिन से दो गनमैन छुट्टी पर गए हुए थे। शूटरों ने गोगामेड़ी के संबंध में पूरी रैकी कर रखी थी।
नाकाबंदी…
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जिले भर में नाकाबंदी की गई।
समर्थकों ने किया प्रदर्शन
गोगामेड़ी ने 2013 में भादरा सीट से बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें वे तीसरे स्थान पर रहे। हत्या के विरोध में उदयपुर में जिला कलक्ट्रेट और कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया। घटना के विरोध में करणी सेना ने बुधवार को चूरू बंद का आह्वान किया है। झुंझुनूं जिले में गोगामेड़ी समर्थकों ने गुढ़ागौड़जी में भोड़की चौराहे पर कुछ देर के लिए रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
घटनाक्रम….
मंगलवार दोपहर: 1.05 बजे… शूटर गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे। दोपहर: 1.21 बजे… बातचीत करते हुए अचानक फायरिंग कर दी और 15 सेकंड में 10 राउंड फायर किए। दोपहर: 1.23 बजे… भागते समय 7 राउंड फायर किए और स्कूटी सवार को भी गोली मार वाहन लूटा।
सीने- कनपटी – पेट पर 4-5 गोली मारी
मूलतः पावटा के पास भानावास व हाल वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह के साथ दोनों शूटर चंदा लेने के बहाने गोगामेड़ी से दोपहर मिलने पहुंचे थे। गोगामेड़ी का नवीन अच्छा परिचित था। इसके चलते गनमैन ने नवीन के साथ आए शूटरों को बिना तलाशी घर के अंदर भेज दिया। दोपहर करीब 1.21 बजे एक शूटर ने अचानक पिस्टल निकाल गोगामेड़ी के सीने पर गोली मार दी और पलभर में दूसरा फायर नवीन पर कर दिया। फिर दोनों शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। शूटरों ने गोगामेड़ी के कनपटी, सीने, पेट व कमर के बीच चार-पांच गोलियां मारी। नवीन के भी तीन गोली लगी। नवीन बाहर की तरफ भागा लेकिन घर के बाहर पहुंचते ही गिर गया।
गोगामेड़ी ने मांगी थी सुरक्षा….
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि वारदात वांटेड रोहित गोदारा गैंग ने की है। गोदारा व गोगामेड़ी के बीच रंजिश चल रही थी शूटरों की तलाश में 200 पुलिसकर्मी जुटे हैं। वहीं गोगामेड़ी ने जान को खतरा बताकर सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई थी। डीजीपी उमेश मिश्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, लम्बे समय से थी रंजिश
- राहगीर स्कूटी सवार के जबड़े पर गोली मार वाहन छीनकर ले गए
एक शूटर हरियाणा से आया, दूसरा जयपुर में तैयार किया
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि एक शूटर की जयपुर के झोटवाड़ा में चांद बिहारी नगर निवासी रोहित राठौड़ के रूप में पहचान हुई हैं, जो मूलतः मकराना जूसरिया गांव का है। इसके खिलाफ वैशालीनगर थाने में पॉक्सो का मामला दर्ज है। जबकि दूसरे का नाम नितिन फौजी है, जो महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी है। वहीं नवीन सिंह शेखावत भी इनका साथी था सबूत मिटाने के लिए शूटरों ने नवीन को भी हत्या कर दी। नवीन ने ही समाज के कुछ नेताओं से गोगामेड़ी को फोन करवाकर घर में शूटरों के साथ प्रवेश किया था। नवीन के मोबाइल को पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भिजवाया है ताकि पता चले कि वो किसके संपर्क में था।
आज जयपुर बंद, निजी स्कूल भी बंद रहेंगे
मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक संघर्ष समिति बनाई और समिति ने निर्णय लिया कि बुधवार को जयपुर बंद रखा जाएगा। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। उधर, जयपुर बन्द और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल संगठनों ने भी बुधवार को निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।