विंध्य भास्कर डेस्क। एमपी के दतिया में शादी समारोह में ट्रक से जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया है। इस घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों तीन बच्चे एक महिला और युवक शामिल है।घटना के वक्त वाहन में 25 लोग सवार थे। यह परिवार ग्वालियर के बिलेटी से टीकमगढ़ के जतारा में शामिल होने जा रहे थे। यह सभी आयशर वाहन में सवार होकर जा रहे थे सभी दतिया के पास बुहारा गांव के पास नाले में बने पुल से ट्रक गिरने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पांचो बाई पति जगन्नाथ ,प्रंशात पुत्र राधाचरण खटीक ,गुंजन पुत्र दिलीप खटीक और इशू पुत्र भारत खटीक एवं कौरव पुत्र भरत खटीक शामिल है। प्रशासन ने रेस्क्यू करके सभी के शव निकल लिए है। घटना के तत्काल प्रशासन ने पहुंचकर रेस्क्यू प्रांरभ कर दिया।
दतिया में ट्रक पुल गिरने के पीछे जो अभी वजह सामने आए है। बताया जा रहा है कि बहरा गांव में यह एक रपटा पानी निकालने के लिए बनाया गया है। इसमें पांच पाइप लगे हुए है जिससे की पानी निकालता है। रपटा कच्चा है और घटना के समय रपटे पर एक फुट से अधिक पानी बह रहा था। इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। रपटे के आसपास ही कुछ दूरी पर तीन शर बरामद किए गए है। घटना के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे है जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए है। बता दे कि इस क्षेत्र में बारिश के कारण बहरे में जल का बहाव तेज था। यहीं हादसे की वजह बने। प्रशासन ने मृतकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है।