Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Mukesh Ambani बनाने जा रहे है 8000 एकड़ की जमीन में नई Smart City, अरबों रुपए का प्रोजेक्ट

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

Mukesh Ambani बनाने जा रहे है 8000 एकड़ की जमीन में नई Smart City, अरबों रुपए का प्रोजेक्ट

भारत के सब से अमीर व्यक्ति और देश की सब से बड़ी कंपनी रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी अक्सर अपनी बेसुमार दौलत के चलते सुर्खियों मे बने रहते। कभी वह मुंबई मे स्थिर उनका सब से महगे घर एंटीलिया के वजह से तो कभी विदेश मे उनकी अरबो रुपए की प्रॉपर्टी के वजह से चर्चा मे बने रहते है। हाल ही मे एक बार फिर वो अपनी प्रॉपर्टी के वजह से सुर्खियों मे बने हुए है।

दरसल हाल ही में मैनहट्टन स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट को बेचने की खबर आई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्री भारत मे एक स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है।

4 जापानी कंपनी का ऑफिस स्थापित हो चुकी है

CNBC TV 18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी द्वारा बनाई जाने वाली इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर कही कही बड़ी कंपनिया उत्साहित है। जापान की 4 कंपनियां Nihon Kohden, Panasonic, Denso और T-Suzuki ने रिलायंस के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखाई है। जापानी की ये चारो कंपनीया इस स्मार्ट सिटी मे अपनी ऑफिस भी स्थापित कर चुकी है।

अंबानी यहाँ बना रहे स्मार्ट सिटी

मुकेश अंबानी की स्मार्ट सिटी दिल्ली से काफ़ी नज़दीक होगा। इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड डेवलप कर रही है. हरियाण के झज्जर में बन रहे इस शहर को मेट सिटी नाम दिया गया है. यह शहर 8000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में तैयार हो रहा है।

स्मार्ट सिटी की कई खासियतें हैं. सबसे बड़ी खासियत इसका लोकेशन है. राष्ट्रीय राजधानी के करीब होना इसके महत्व को बढ़ा देता है। उसके अलावा भी कई बातें हैं, जो इसकी वैल्यू बढ़ाती हैं।

यह स्मार्ट सिटी Kundli Manesar Palwal Expressway के पास है, जिससे इसकी दूरी Indira Gandhi International Airport से कम हो जाती है. यह Delhi Mumbai Industrial Corridor के Dedicated Freight Corridor से भी कनेक्टेड होगा. मतलब मेट सिटी कनेक्टिविटी के तीनों माध्यमों सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ होगा।

---Advertisement---

Leave a Comment