Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Business News: बिना पैसे इन 5 बिजनेस से कमा सकते है लाखों की कमाई, वह भी घर बैठे जानिए कैसे

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा। यदि आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है और आपके पास कोई पैसे नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप बिना पैसे की भी इन बिजनेस का शुरू कर लाखों की कमाई कर सकते हैै। वह भी अपने घर बैठे। दरअसल इन दिनों लोगों को नौकरी छोड़कर स्वंय को बिजनेस शुरू करने की इच्दा रूझान बढ़ रहा है। ऐसे में आज हम आपको को बिना पैसे में शुरू होने वाले बिजनेस के विषय में जानकारी दे रहे है।

कोचिंग व टयूशन क्लासेंस

वर्तमान में लोग अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर अच्छा पैसा खर्च कर रहें है। ऐसे में कोचिंग क्लासेंस का सबसे अच्छा बिजनेस है। इसके लिए आपकों पूंजी की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे कही टेबिल कुर्सी व चाक डेस्टर की मदद से इस व्यवसाय को कर सकते है। बड़े स्तर से काम करने बैंक इसमें लोन की भी सुविधा मिल सकती है।

वेडिंग प्लानर

भारत में शादियां में होने वाले खर्च में किसी तरह की कटौती नहीं होती है बल्कि दिनों दिन इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है । बाजार की मंदी का दौर भी इसमें बेअसर रहता है। ऐसे में वेडिंग प्लानर के रूप में आप बिना पैसे को बेहतर व्यवसाय प्रांरभ कर सकते हैै। एक आर्थिक सर्वे के अनुसार पिछले साल भारत में वेडिंग का कारोबार 33000 करोड़ का था। इस वर्ष इसके 20 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

कुकिंग क्लासेस

इन दिनों खाने पीने में लोग सबसे अधिक पैसा खर्च करते है। ऐसे में यदि आप खाने के शौकीन है और बेहतर तरीके से खाना बना सकते है तो मास्टर सेफ के रूप में आप काम कर सकते है। इसके लिए आप को एक रसोई और बेहतर कुकिंग सेट कर नियमित कुकिंग क्लासेस चला सकते है। इसके साथ ही ऑन लाइन क्लासेंस के माध्यम से लोगों को जोड़कर पैसा काम सकते है।

ड्राइविंग स्कूल

आपके पास ड्राइविंग लायसेंस का अच्छा कौशल है अतो वह कम निवेश में कार खरीद कर लोगों को ड्राइविंग प्रशिक्षण देकर लाखों पैसा अर्जित कर सकते है। इसमें वह एक ही वाहन प्रतिदिन 25 से 30 बच्चों को प्रशिक्षण दे सकते है। न्यूनतम निवेश में यह सबसे अच्छा व्यवसाय है।

कैटरिंग का व्यवसाय

शहर में जन्म दिन , शादियों और पार्टियों में भोजन की पेशकेश जाती है ऐसे में आप कैटरर्सा व्यवसाय की मांग दिनों बढ़ती जा रही है। इस व्यवसाय के लिए आप को 10 से पंद्रह लड़कों की आवश्यकता होगी है जोकि आपकों रसोईघर से खाना पकाने, परोसेने में विरतण करने के लिए कर्मचारियों को बेहतर तरीके से प्रबंधन कर सकें।

---Advertisement---

Leave a Comment