Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

MP Television Scam: मध्यप्रदेश में हुआ डेढ़ करोड़ का टीवी घोटाला ! शिवराज सरकार ने बाटे थे 1800 टीवी निकले नकली, जानिए मामला

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में से एक बड़ा मामला सामने आया है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ बड़ा टीवी घोटाला। मिली जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत बड़े स्तर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था इस समारोह में 1850 जोड़ों को LED टीवी बांटा गया था। इसी दौरान इस घौटाले को अंजाम दिया गया।

टीवी होने लगा खराब

वही द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, सागर जिले के गढ़ाकोटा में 11 मार्च को ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत बड़े स्तर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था वही इस समारोह में 1850 जोड़ों को LED टीवी बांटा गया था। जबकी बताया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस समारोह का हिस्सा बने थे। वही नव विवाहित जोड़े टीवी घर लेकर गए तो पता चला कि यह टीवी तो नकली है।

एक LED टीवी का रेट 7,777 था

वही बताया जा रहा की ये मामला मध्य प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव के गृह क्षेत्र गढ़ाकोटा से है। नए जोड़ों को LED टीवी देने के लिए सामाजिक न्याय विभाग ने टेंडर निकाला था इसमें SRK इंटरप्राइजेज के टेंडर की कीमत सबसे कम थी ये फर्म मुकेश साहू की है। मुकेश ने हर टीवी का रेट 7,777 रुपये बताया था।

पुलिस कर रही मामले की जांच, दो गिरफ्तार

SP अभिषेक तिवारी ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि हमारी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें स्थानीय स्तर से मुकेश साहू है जिन्होंने टीवी का टेंडर लिया था और सप्लाई किया था। इन्होंने एक लोकल टीवी, जो असेंबल टीवी है, वो उपलब्ध करवाई थी। इस आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होने कहा कि जहां से इस नकली टीवी को लिया, उनका नाम राजू गुप्ता है और उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।

टीवी वितरण भी कम हुआ

साथ ही एसपी ने कहा की मामले की जांच चल रही है। हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। FIR में कुल 1862 टीवी के वितरण का मामला आया है। ऑर्डर के दस्तावेज देखें तो इन्होंने लगभग 1902 टीवी का आर्डर दिया था, जिसमें से 1862 टीवी डिलिवर की गई थी। साथ ही एसपी ने कहा कि टेंडर अमाउंट एक करोड़ 43 लाख का था. साथ ही नकली टीवी का सप्लाई दिल्ली से किया गया था।

---Advertisement---

Leave a Comment