Who is Prapaporn Choeiwadkoh: कौन है प्रापापोर्न चोइवाडकोह ? अपने ही बेटे के साथ ये आपत्तिजनक हालात में मिली राजनेता

Who is Prapaporn Choeiwadkoh: सोशल मीडिया से एक बेहद ही चोंकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल 45 साल की एक महिला अपने ही बेटे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई है, इस कांड की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

थाईलैंड का है मामला!

यह मामला थाईलैंड का बताया जा रहा है, महिला का नाम प्रापापों चीवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) बताया जा रहा है, 45 वर्षीय यह महिला थाईलैंड की एक जानी-मानी राजनेता है। वही ये जिस लड़के के साथ पकड़ी गई है वह 24 वर्ष का है और उसका नाम फ्रा माहा (Phra Mae) है।

यह लड़का अनाथ है और इस महिला ने पिछले साल इस लड़के को मंदिर के बाहर से गोद लिया था। गोद लिये बच्चों के साथ महिला को देखने के बाद लोग इन्हें खूब भला-बुरा कह रहे हैं।

काफी समय से था पति को शक!

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रापापों चीवाडकोह के पति का नाम ती (Ti) है, ती को इन पर काफी समय से शक हो रहा था, वहीं अब अचानक उसने दोनों को रंगे हाथों आपत्तिजनक हाथ में पकड़ लिया और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।