RR Kabel Share Price / RR Kabel Share News / RR Kabel Share Updates / RR Kabel Owner / RR Kabel News: केवल निर्माता और प्रसिद्ध कंपनी आरआर केबल के शेयर (RR Kabel Share Price) हालही में लिस्टेड कर दिया गया है। हाल ही में लिस्टेड हुए इस शेयर ने इन दिनों स्टॉक मार्केट में जमकर तहलका में जा रही है और ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है। शेयर को 22 सितंबर को 1,181 रुपए 30 पैसे से लिस्टेड किया गया था।अभी यह शेर 1490 रुपए तक पहुंच चुका है।
जब से लिस्टेड हुआ है, तब से अभी तक में शेयर ने 26.12% का मुनाफा लोगों को दिया है। वहीं ₹307.70 प्रतिशत तक शेयर ऊपर चढ़ा है। वही शेयर ने पिछले 6 महीने में 24.15% का मुनाफा दिया है। ताजा हालात की बात करें तो पिछले 5 दिनों में शेयर 12% चढ़ा है और 168 रुपए तक ऊपर चढ़ चुका है।
फिलहाल शेयर 1489 रुपए 95 पैसे पर चल रहा है। वही आज शेयर ने 1500 रुपए का भी अकड़ा पार किया है और 1,513.80 रूपये तक गया है।