Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

जंगल में मिला कंकाल, पास ही पड़ा था श्रृंगार का सामान

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा। सोहागी थाने के बुदामा पहाड़ के जंगल में एक मानव कंकाल बरामद हुआ है, वहीं पर एक बोरी में श्रृंगार का सामान भी मिला है। सुबह के करीब दस बजे लोगों ने यह कंकाल देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पहाड़ में खोपड़ी पड़ी हुई थी, वहीं हड्डियों के टुकड़े पहाड़ में फैले हुए थे। मौके पर मिले सामानों के आधार पर पुलिस शव किसी महिला का होने की आशंका जता रही है। हड्डियों को टुकड़ों को एकत्र कर पुलिस ने परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है।

बोरी में मिली साड़ी व तम्बाखू की डिब्बी
मौके पर एक बोरी भी मिली है जिसमें दो साड़ी, तम्बाखू की डिब्बी, श्रृंगार का सामान और दो पानी की बाटल थी। वहीं पर शव से लिपटी साड़ी भी पड़ी हुई थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी महिला का है। महिला की मौत करीब एक महीने पहले होने की जानकारी पुलिस ने दी है। शव को जानवरों ने अपना भोजन बना लिया जिससे हड्डियों के टुकडें़ चारों ओर फैले हुए थे। पुलिस ने पूरे पहाड़ में सर्चिंंग की लेकिन महिला की पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में परीक्षण के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे। थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी यहां मल चुके हैं शव
लंबे समय से यह पूरा इलाकार शवों का डम्पिंग प्वाइंट रहा है। पहले भी यहां पर हत्या कर शव को फेंके जाने की कई घटनाएं हो चुकी हंै। ऐसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

---Advertisement---

Leave a Comment