स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को SDM रीवा से खतरा; बीएसपी उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत और उन्हें हटाने की मांग की

रीवा: बहुजन समाज पार्टी के रीवा लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) रीवा वैशाली जैन के मामले में एक बार पुनः आपत्ति दर्ज कराई है। लोकसभा प्रत्याशी एड. अभिषेक एसडीएम रीवा को हटाने की मांग कर रहे हैं।

  • सत्ता के इशारे पर ईव्हीएम में हेराफेरी की संभावना का लगाया गया आरोप

पूर्व में उन्होंने एसडीएम रीवा की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह तथा लोकसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने का आरोप लगाते हुये उन्हें रीवा से अन्यत्र पदस्थ किये जाने की दरख्वास्त की थी। श्री पटेल भारत के निर्वाचन आयोग एवं म.प्र. के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल तक शिकायती आवेदन प्रेषित कर आईएएस जैन को रीवा से हटाने की मांग कर चुके हैं। चूंकि एसडीएम रीवा के पास सहायक रिटर्निंग अधिकारी का भी दायित्व है और उन्हें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बीएसपी उम्मीदवार ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 29 अप्रैल को शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर वैशाली जैन एसडीएम हुजूर रीवा को स्ट्रांग रूम सुरक्षा प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने की मांग की है। उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि सत्तापक्ष के इशारे पर एसडीएम रीवा सह सुरक्षा प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम में रखीं ईव्हीएम में छेड़छाड़ कर सकती हैं?

बसपा प्रत्याशी को संदेह है कि एसडीएम जैन अपने पद का दुरुपयोग कर सकती हैं। ईव्हीएम की सुरक्षा प्रभावित होने की स्थिति में निष्पक्ष मतगणना संभव नही होगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि चुनावी माहौल उनके पक्ष में संभावित है क्योंकि मतदाताओं के रुझान ऐसे मिल रहे हैं। स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम में हेराफेरी का खतरा इनके रहते बना हुआ है। श्री पटेल ने आशंका व्यक्त की है कि आचार संहिता का आधार बनाकर सत्ता विरोधी दलों के ऊपर फर्जी मुकदमे का षड़यंत्र भी रचा जा सकता है ताकि कोई भी दल विशेष का प्रत्याशी अपना मुंह खोलने का साहस न करे। शिकायती आरोप तो यहां तक है कि ईव्हीएम में हेराफेरी के लिए ही एसडीएम रीवा के हवाले स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था सौंपी गई है।

फर्जी प्रकरण की साजिश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा का बीएसपी उम्मीदवार एड. अभिषेक ने ध्यानाकर्षण कराया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक आईएएस अधिकारी पंकज जैन द्वारा अपनी मां श्रीमती प‌द्मजा जैन के नाम पर अवैधानिक तरीके से रीवा में भूमि हासिल करने की कोशिश की जा रही है और उसी प्रकरण से संबंधित शिकायतकर्ता बीएसपी प्रत्याशी की मां श्रीमती कमला पटेल के ऊपर फर्जी मुकदमा गढ़ने की साजिश की जा रही है। जिसके लिये आईएएस वैशाली जैन को माध्यम बनाया गया है।

आईएएस जैन की रीवा पोस्टिंग में भोपाल में बैठे आईएएस पंकज जैन का ही हाथ बताया जा रहा है। बीएसपी उम्मीदवार की पूर्व में प्रेषित शिकायतों पर अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है, अब देखना है कि कलेक्टर एवस जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित शिकायत को कितनी गंभीरता से लेती हैं?