भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे 5वे टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड टूटने की कगार में आ चुके है। भारतीय टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है। लगातार टीम अपने प्रदर्शन से सभी को हक्का बक्का कर रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे इस मैच को अगर भारतीय टीम जीतती है तो भारत अपना 112 साल पुराना रिकॉर्ड अब तोड़ देगी।
सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हाशिल कर चुकी भारतीय टीम अगर अगला मुकाबला भी जीतती है तो ऐसा करने वाली टीम भारत दूसरी टीम बन जायेगी इससे पहले यहाँ करना इंग्लैंड ने किया था।
पिछली बार 1912 में पहला मैच हारने के बाद किसी टीम ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी और अब भारत के पास इसका पूरा मौका बन रहा है।
धर्मशाला में होने वाला मैच काफी महत्व रखता है क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक क्षण हो सकता है।