Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Indian Basketball: असद भारतीय बास्केटबॉल एशियन टीम के दोबारा नियुक्त हुये कोच

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा के असद उल्ला खान भारतीय बास्केटबॉल 16 वर्षीय बालक टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं। 17 से 23 सित तक कतर में आयोजित कतर में आयोजित एसियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रवाना हुये हैं।

इस प्रतियोगिता में भारत,ऑस्ट्रेलिया, लेबनान, श्रीलंका, ईरान, जापान, कतर, सऊदी अरेबिआ, न्यूजि़लैंड, कोरिया, बहरीन, जॉर्डन, फिलिपिन्स, चाईना, मलेसिआ, कज़़ाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेगी।

असद ने बास्केटबॉल की शुरुआत रीवा से की,राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने के पश्चात उन्होंने भारतीय सेवा से खेल और भारतीय सेवा के प्रशिक्षक भी है। गौरतलब है कि असद उल्ला खान के पिता सेवानिवृत प्राध्यापक अमीर उल्ला खान रीवा के ख्याति प्राप्त फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं पिता और पुत्र दोनों ने राष्ट्रीय संस्थान पटियाला में एनआईएस प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

असद उल्ला खान रीवा के पहले काेच हैं जिनको देश के किसी भी खेल में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है

भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए जाने पर के पिता अमीर उल्ला खान माता श्रीमती अजीज आमिर भाई आता उल्ला खान बहन श्रीमती हीना के साथ जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह विधायक गुढ़ मुख्य संरक्षक राजीव खन्ना अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिंह उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे सचिव पुष्पराज मिश्रा कोषाध्यक्ष साजिद खान सहसचिव विक्रम परिवार आनंद सिंह अमित ताम्रकार राघवेंद्र द्विवेदी कार्यकारिणी सदस्य अनिल दुबे इरशाद खान दीपक मिश्रा ऋषि मिश्रा धर्मेंद्र तिवारी, नीरज सिंह, भागीरथी जायसवाल, सागर रजक, गौरव सिंह चंदेल, उपेंद्र पांडे, हरिकिशन मिश्रा, मनीष मिश्रा, आशीष पांडे, जितेंद्र भारती, पुष्पेंद्र पांडे, गुलाम वारसी इत्यादि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

---Advertisement---

Leave a Comment